डूंगरपुर, 04 मार्च/राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष (राज्य मंत्री दर्जा) डॉ शंकर यादव ने शनिवार को जिला कलक्टर लक्ष्मीनारायण मंत्री से राष्ट्र स्तरीय आदिवासी कल्याण सम्मेलन की तैयारियों के संबंध में बैठक की। आगामी 21-22 मार्च को डूंगरपुर में राष्ट्र स्तरीय आदिवासी कल्याण सम्मेलन की रूपरेखा पर चर्चा करते हुए डॉ यादव ने सम्मेलन के उद्देश्य और शामिल होने वाले प्रबुद्ध जनों, विभिन्न सत्रों की आयोजना, आवास, परिवहन सहित विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर महत्वपूर्ण निर्देश दिए। डॉ यादव ने बताया कि शांति एवं अहिंसा विभाग की ओर से आयोजित होने वाले इस दो दिवसीय सम्मेलन में देशभर से विद्वान, आदिवासी चिंतक, समाजशास्त्री, कला, संस्कृति और विषय विशेषज्ञ सहित विभिन्न क्षेत्रों से जुडे 600 लोग शामिल होंगे। गुमानपुरा स्थित एकलव्य आवासीय विद्यालय में सम्मेलन का आयोजन होगा।
राज्य मंत्री डॉ यादव ने आदिवासी कल्याण सम्मेलन की तैयारियों पर ली बैठक
