प्रभारी मंत्री एवं प्रभारी सचिव ने ली बजट घोषणा क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक

गांव-गरीब-शोषित तक समय पर पहुंचे सरकार की योजनाओं का लाभ : प्रभारी मंत्री श्री हेमन्त मीणा
बजट घोषणाओं की क्रियान्विति टाइमलाइन के साथ होः प्रभारी सचिव टी. रविकांत

उदयपुर, 23 फरवरी। उदयपुर जिले के प्रभारी तथा राजस्व एवं उपनिवेशन मंत्री श्री हेमन्त मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार प्रदेश के हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्यरत है। बजट 2025-26 में सरकार ने युवा, कृषक, मजदूर वर्ग, महिलाओं सहित सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए घोषणाएं की हैं। हम सभी की जिम्मेदारी है कि वे आपसी समन्वय से काम करते हुए गांव-गरीब-शोषित तक सरकार की योजनाओं और घोषणाओं का लाभ समय पर पहुंचाएं।
प्रभारी मंत्री श्री मीणा रविवार को मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार जिला परिषद सभागार में प्रभारी सचिव टी. रविकांत की उपस्थिति में बजट घोषणा – 2025-26 के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। श्री मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री महोदय की स्पष्ट मंशा है कि बजट घोषणाओं की क्रियान्विति में विलंब नहीं होना चाहिए, इसलिए रविवार का अवकाश होने के बावजूद प्रभारी मंत्री व प्रभारी सचिवों को अपने-अपने जिलों में भेज कर समीक्षा बैठकें ली जा रही हैं। सरकार योजनाओं का त्वरित लाभ आमजन तक पहुंचाने के लिए पूरी तरह से संकल्पित है।
प्रभारी सचिव टी रविकांत ने कहा कि अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करें। समन्वय के अभाव में कोई कार्य टाइम पर पूरा नहीं होता है तो यह अच्छी स्थितियां नहीं कही जा सकती। उन्होंने जिला कलक्टर नमित मेहता को उदयपुर से जुड़ी सभी बजट घोषणाओं की टाइम लाइन शीट तैयार कराने के निर्देश दिए। इसमें घोषणा से जुड़े सभी कार्यों यथा प्रस्ताव, भूमि आवंटन, टेण्डर, वर्कऑर्डर आदि का अनुमानित तिथि सहित उल्लेख हो। टाइम लाइन शीट अनुसार ही समय-समय पर कार्यों की मॉनिटरिंग किए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने बजट घोषणाओं की क्रियान्विति के लिए भूमि आवंटन संबंधी प्रकरणों में प्रशासन की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करते हुए साइट विजिट कर स्थानीय जनप्रतिनिधियों से समन्वय रखते हुए निस्तारित कराने के भी निर्देश दिए।
प्रारंभ में जिला कलक्टर नमित मेहता ने प्रभारी मंत्री व प्रभारी सचिव का स्वागत करते हुए राज्य बजट में उदयपुर के लिए हुई घोषणाओं की जानकारी दी। एडीएम प्रशासन दीपेंद्रसिंह राठौड़ ने संचालन करते हुए विभाग वार बजट घोषणाओं पर चर्चा की। प्रभारी मंत्री व प्रभारी सचिव ने संबंधित विभागीय अधिकारियों से बजट घोषणा की क्रियान्विति को लेकर विभाग स्तर पर अब तक की तैयारियों, भूमि की आवश्यकता, भूमि आवंटन से जुड़े प्रस्तावों, राज्य स्तर से अपेक्षित कार्यवाही आदि की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में लोकसभा सांसद डॉ मन्नालाल रावत, उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, उप जिला प्रमुख पुष्कर तेली, जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल, युडीए आयुक्त राहुल जैन, सीईओ जिला परिषद रिया डाबी, यूडीए सचिव हेमेंद्र नागर सहित सभी विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

नाइट ट्यूरिज्म के लिए कैफे एरिया तय हो
राज्य बजट में उदयपुर में नाइट टूरिज्म को बढावा देने की घोषणा की गई है। बैठक में शहर विधायक ताराचंद जैन ने अवगत कराया कि उदयपुर में पर्यटकों के लिए रात्रि में भोजन आदि की बड़ी समस्या लंबे समय से चली आ रही है। पूर्व में रोडवेज परिसर में कैफे के लिए प्रयास हुए, लेकिन सफलता नहीं मिली। प्रभारी मंत्री व प्रभारी सचिव के निर्देश पर जिला कलक्टर ने युडीए, नगर निगम, स्मार्ट सिटी व पर्यटन विभाग के साथ बैठक कर नाइट टूरिज्म के रूप में विकसित करने के लिए स्थान चिन्हित किए जाने तथा कैफे एरिया भी तय करने की बात कही।
देवसोमनाथ व शीतलामाता को भी पर्यटन सर्किट में शामिल करने का सुझाव
सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने बजट में उदयपुर क्षेत्र के लिए घोषित टाइबल पर्यटन सर्किट में डूंगरपुर के देवसोमनाथ मंदिर और शीतलामाता को भी शामिल करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि दोनों स्थल जन आस्था के बड़े केंद्र हैं।
पुरानी लंबित घोषणाओं को पूरा कराएं
बैठक में जनप्रतिनिधियों ने पिछले सत्र के बजट में घोषित कुछ कार्य प्रारंभ नहीं होने की जानकारी दी। इस पर प्रभारी मंत्री व प्रभारी सचिव ने इसे गंभीरता से लिया। जिला कलक्टर को ऐसे सभी कार्यों को चिन्हित करने, इससे जुड़े इशू को साल्व कराकर जल्द से जल्द क्रियान्विति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी घोषणाएं जल्द पूरी हों
प्रभारी सचिव टी रविकांत ने बजट में उदयपुर के लिए स्वास्थ्य से जुडी घोषणाओं का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार स्वास्थ्य जैसे संवेदनशील मुद्दे पर गंभीरता बरतते हुए कई घोषणाएं की हैं। इन सभी की क्रियान्विति प्राथमिकता से होनी चाहिए, ताकि आमजन को उसका त्वरित लाभ मिल सके।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!