उदयपुर, 3 दिसंबर : शहर के गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र में हुइ एक सड़क दुर्घटना में बारापाल निवासी बंशीलाल मीणा (उम्र 45) को एक तेज़ रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। पुलिस के अनुसार घटना में शामिल वाहन RJ27 CB 8854 का चालक कार को गलत दिशा में और तेज़ गति से चला रहा था, जिसकी चपेट में आकर बंशीलाल गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना 2 दिसंबर को गोवर्धन विलास थाने में दर्ज की गई। पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
आपसी मारपीट में युवक घायल
उदयपुर, 3 दिसंबर : जिले के सायरा थाना क्षेत्र के जेरमा गांव में लड़ाई-झगड़े का मामला सामने आया है। पुलिस को दी रिपोर्ट में प्रार्थी डालूराम गमेती निवासी जेरमा ने तीन व्यक्तियों पर मारपीट और झगड़े का आरोप लगाया। प्रार्थी के अनुसार आरोपी धुलाराम पुत्र भेगाराम, पन्नाराम पुत्र धुलाराम और छगन पुत्र धुलाराम निवासी जेरमा ने आपसी विवाद के चलते उसे धमकाया और हमला किया। घटना के बाद पीड़ित ने 2 दिसंबर को सायरा थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।