सर्पदंंश से अधेड़ की मौत
उदयपुर, 21 अगस्त. जिले के गोगुन्दा थाना क्षेत्र में खेत पर चारा लेने गए युवक की सर्पदंश से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार कनाराम (58) पुत्र अमराराम गमेती निवासी तुला गोगुन्दा मंगलवार को खेत पर चारा लेने के लिए गया था। खेत पर बाड़ के पास पड़ा चारा उठाते हुए उसे सांप ने काट लिया। इलाज के परिजन उसे स्थानीय चिकित्सालय ले गए, जहां पर उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
सर्पदंंश से अधेड़ की मौत
