उदयपुर। जिले के परसाद थाना क्षेत्र में ट्रेलर की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हुए अधेड़ की यहां चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार बरोठी फला इकरोड वाडीघाटी में एनएच 48 पर अनियंत्रित टेÑलर ने राह जाते हीरालाल मीणा (48) को टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद चालक ट्रेलर को मौके पर छोड़ फरार हो गया। घायल हीरालाल को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। बरोठी फला इकरोड वाडीघाटी निवासी पुत्र कृष्णनेश्वर मीणा की रिपोर्ट पर परसाद थाना पुलिस ने ट्रक के नंबर के आधार पर अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।
ट्रेलर की टक्कर से अधेड़ की मौत
