उदयपुर, 25 नवंबर : जिले के भींडर थाना क्षेत्र के काकडियों का खेड़ा बस स्टैंड पर एक सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत हो गई। प्रार्थी कमलेन्द्र सिंह पुत्र राम सिंह शक्तावत निवासी फलाडोर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि एक टेम्पो चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उसके पिता को टक्कर मार दी। घटना 23 नवंबर की रात 8:30 बजे की है। टक्कर से घायल प्रार्थी के पिता को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर टेम्पो चालक इमरान खान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की जांच जारी है।
अज्ञात वाहन की चपेट में आकर युवक की मौत
जिले के भींडर थाना क्षेत्र के अंतर्गत किशोरजी का खेड़ा मंगलवाड़ निवासी दशरथसिंह (20) पुत्र अमरसिंह की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। दशरथसिंह हिंता की एक फैक्ट्री में काम करता था और 21 नवंबर को नौकरी से लौटते समय पाल माताजी के पास अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। घायल दशरथसिंह को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से एमबी अस्पताल उदयपुर में रैफर किया गया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।