मेवाड़ धर्म प्रमुख ने दी पूर्व महाराणा को श्रद्धांजलि

उदयपुर, 13 नवम्बर : मेवाड़ धर्म प्रमुख एवं शंकराचार्य पीठ के धर्मांसद अधिकारी रोहित गोपाल ने मेवाड़ के पूर्व महाराणा महेंन्द्र सिंह के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। रोहित गोपाल ने कहा कि पूर्व महाराणा का निधन मेवाड़ के धर्मप्रेमियों के एक अपूरणीय क्षति है। उनके निधन के साथ मेवाड़ क्षेत्र में शौर्य एवं उदारता के एक युग का अंत हो गया। उनके चित्तौड़ आगमन के पलों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि शहर में उनका आना क्षेत्रवासियों के लिए सदा ही गौरव का विषय रहा। सुसंस्कृत शब्दों एवं अपनी अद्भुत वाकपटुता से सदैव मार्ग प्रशस्त करने वाले पूर्व महाराणा सदैव स्मृतियों में जीवित रहेंगे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!