मेवाड़ पॉलीटेक्स को मिला तीसरी बार बेस्ट एम्पालयर का पुरस्कार

उदयपुर। द एम्पालयर एसोसिएशन ऑफ राजस्थान की ओर से जयपुर में आयोजित एक समारोह में उदयपुर के मेवाड़ पॉलीटेक्स लि. को लगातार तीसरी बार “बेस्ट एम्लायर ऑफ़ द ईयर -2024” पुरस्कार से, उप मुख्यमंत्री दीयाकुमारी द्वारा सम्मानित किया गया। मेवाड़ पॉलीटेक्स की ओर से यह पुरूस्कार प्रबन्ध निदेशक संदीप बापना एवं शिल्पा बापना ने प्राप्त किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!