हर वर्ग को साथ लेकर काम कर रहा मेवाड़ जनशक्ति दल – के.के. गुप्ता

उदयपुर, 16 अप्रैल। मेवाड़ जनशक्ति दल और ज्ञान ज्योति सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में डॉ. बी.आर. अंबेडकर जयंती का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उदयपुर न्याय मित्र के.के. गुप्ता उपस्थित थे। विशिष्ट वक्ता गिरीश जोशी ने बाबा साहब अंबेडकर की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला, जिससे सभी श्रोता भावुक हो गए। कार्यक्रम में 350 से अधिक छात्रों ने भाग लिया, जिसमें न्याय मित्र के.के. गुप्ता ने जीवन की गहराइयों पर प्रकाश डाला। इंजीनियर राहुल कुमार ने डॉ. अंबेडकर की जीवनी और संघर्षों पर चर्चा की, जिससे छात्रों को संघर्ष से सीखने का अवसर मिला। मेवाड़ जनशक्ति दल के संस्थापक  नरेश कुमार शर्मा ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई और संस्थान को दो डस्टबिन भी भेंट किए। कार्यक्रम में संरक्षक अतुल शर्मा ने सभी छात्रों से सदस्यता ग्रहण करवाई। मेवाड़ जनशक्ति दल की कार्यकारिणी के सदस्य मोतीलाल शर्मा, जीवन सिंह, हरिओम पालीवाल, रमेश शर्मा,अशोक मीणा उपस्थित थे। मेवाड़ जनशक्ति दल के संरक्षक कपिल पालीवाल ने सभी आगंतुक मेहमानों और छात्रों का धन्यवाद ज्ञापित किया। यह आयोजन न केवल डॉ. अंबेडकर की जयंती का सम्मान था, बल्कि छात्रों को उनके जीवन और संघर्षों से प्रेरणा लेने का अवसर भी प्रदान करता है

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!