मेवाड़ विरासत पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

उदयपुर 18 दिसंबर। राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, चित्रकला विभाग के निर्देशन में सूचना केंद्र में महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फ़ाउंडेशन उदयपुर एवं नमस्ते इंडिया फाउंडेशन पुणे के संयुक्त तत्वावधान में मेवाड़ विरासत पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंगलम आर्ट के श्याम रावत ने विरासत को सहेजने एवं आज की युवा पीढ़ी को हमारी संस्कृति एवं विरासत से परिचित कराने के लिए ऐसे आयोजनों को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी। विशिष्ट अतिथि सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय के संयुक्त निदेशक डॉ. कमलेश शर्मा ने कला का महत्व बताते हुए ऐसे आयोजनों को उपयोगी बताया। प्रख्यात मूर्तिकार हेमंत जोशी ने भी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया। चित्रकला विभाग के सहायक आचार्य, डॉ. दीपक सालवी ने बताया कि इस प्रतियोगिता 66 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें उदयपुर के विभिन्न कला संस्थानों के अध्ययनरत कलाकार विद्यार्थियों के अतिरिक्त कई स्वतन्त्र कलाकारों ने भाग लिया है।
इस प्रतियोगिता में मेवाड़ की विरासत पर विभिन्न पहलुओं को कलात्मक दृष्टिकोण से आकर्षक चित्रित किया गया। इस चित्रकला प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य मेंवाड की संस्कृति, परंपरा एवं विरासत से भावी कलाकारो को परिचित कराना और अपने सांस्कृतिक परम्पराओं को और बेहतर ढंग से प्रस्तुत करना है।
इस पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर छवि चित्रोल, द्वितीय स्थान पर(प्रथम) दीपिका मेघवाल एवं (द्वितीय) अक्सपरी चुंडावत एवं तृतीय स्थान पर(प्रथम) सुरेश चंद्र जटिया (द्वितीय) वैशाली वसीटा रहे है। सांत्वना पुरस्कार विजेता रिया तनवानी, कौमुदी लवानिया, निशा जिनगर, ज्योति मीना, विशाखा माली, भारती खोखर, छवी शास्त्री, सुप्रिया जोशी, चेष्ठा माली, नेहल शर्मा, मालिका भटनागर, सलोनी जाटव, उषा भील ऋतु गमेती रहे है। कार्यक्रम के सफल संचालन में, डॉ. मनीष श्रीमाली,,एवं सूचना केन्द्र के कर्मचारी उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

  • राष्ट्रीय लोक अदालत: 29 करोड़ से अधिक के अवार्ड पारित

  • जमीन पर धोखाधड़ी का मामला: भूमाफियाओं पर बेदखली का आरोप

  • अज्ञात बाइक सवार ने मारी बुजुर्ग को टक्कर

  • दुष्कर्म आरोपी गिरफ्तार, 6 साल से था फरार

  • निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में 150 ने कराई जांच

  • उदयपर सरस डेयरी मे किसान सहकार सम्मेलन सम्पन्न

error: Content is protected !!