‘कश्ती में अभिव्यक्ति’ कार्यक्रम में जल एवं भूमि संरक्षण का मिला संदेश…..

उदयपुर, 21 अप्रेल।  राजराजेश्वरी फाउंडेशन/  राफ़ा हार्ट क्लब की ओर से शहर की पिछोला झील में कश्ती में अभिव्यक्ति के तहत कला साहित्य और गीत – संगीत का अभिनव कार्यक्रम हुआ।
संस्था की सहसंस्थापक स्वाति चौहान ने बताया कि इसमें जल एवं भूमि संरक्षण थीम पर शहर के प्रबुद्ध साहित्य एवं कला प्रेमियों ने भावाभिव्यक्ति से झील के बीच मचलती लहरों संग समा बांध दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत राफ़ा हार्ट क्लब के संरक्षक साहित्य एवं शिक्षा जगत के अंतरराष्ट्रीय  हस्ताक्षर स्वर्गीय डॉ. कुंवर बेचैन एवं पूर्व आकाशवाणी उप निदेशक स्वर्गीय माणिक आर्य की स्मृति में मौन के साथ हुई। समूचे कार्यक्रम का संचालन सूर्यप्रकाश सुहालका ने किया।
वरिष्ठ साहित्यकार राजस्थान साहित्य अकदमी अध्यक्ष  माननीय डॉ.दुलाराम सहारण एवं  ग़ज़ल सम्राट डॉ. प्रेम भंडारी की अध्यक्षता एवं अभिव्यक्ति में साहित्य कला प्रेमियों ने पिछोला झील में नौका विहार करते हुए अपने काव्य एवं विचारों से जल एवं भूमि संरक्षण संदेश के साथ शानदार अभिव्यक्ति दी। इनके अलावा अंतरराष्ट्रीय कवि अजातशत्रु, आनंद रत्नु और मुख्य आयोजना अधिकारी पुनीत शर्मा ने भी सरस काव्यपाठ किया। इसी कड़ी में रजत वर्मा वरिष्ठ सहायक निदेशक (हस्तशिल्प इंचार्ज पंजाब राज्य ) ने संपूर्ण उदयपुर की खूबसूरती और धरोहर को सहेजने का संदेश दिया। एलआईसी विकास अधिकारी विजय मारू,  अधिवक्ता और साहित्यकार रागिनी शर्मा एवं स्वाति ‘शकुंत’ ने  अपनी काव्य रचनाओं से झील का भी मन मोह लिया।
वरिष्ठ पत्रकार डॉ. संदीप पुरोहित ने जल थीम पर  “फुर्सत मिले तो पानी की हर तहरीर को पढ़ लेना” के माध्यम से जल की उपयोगिता का महत्व बताया। कार्यक्रम में दिनेश कोठारी (सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी) फोटो पत्रकार राकेश शर्मा ‘राजदीप’
सूचना एवं जनसंपर्क संयुक्त निदेशक डॉ. कमलेश शर्मा,  हिन्दी व्याख्याता डॉ.दिनेश चारण, सहायक निदेशक जनसंपर्क आबकारी विभाग गौरीकांत शर्मा, योग गुरू सुरेश पालीवाल, डॉ. राजकुमार व्यास, कामिनी आर्य, हिया, कृतिका चौबीसा, मनीषा राठौड़, हेमंत जोशी, मनीष कोठारी आदि उपस्थित थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!