डूंगरपुर जिले में घर-घर पहुंचा बचत, राहत और बढ़त का संदेश

जिला मुख्यालय सहित ब्लॉक और ग्राम पंचायतों में बजट का लाइव प्रसारण
हर वर्ग ने सराहा राज्य बजट
डूंगरपुर, 10 फरवरी/मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को राज्य सरकार का बजट पेश किया। बचत, राहत और बढ़त के संदेश के साथ बजट को लेकर सुबह से ही आमजन में भारी उत्सुकता दिखी। डूंगरपुर जिले में बजट का आमजन के बीच लाइव प्रसारण किया गया।
जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री ने इस संबंध मंे जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक और सभी उपखंड अधिकारियों को सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे।  जिला मुख्यालय सहित सभी उपखंड और ग्राम पंचायतों तक में राज्य के बजट का लाइव प्रसारण किया गया। गांवों से लेकर उपखंड मुख्यालय और जिला मुख्यालय पर आमजन और लाभार्थियों के साथ अधिकारियों-कर्मचारियों ने बजट का सीधा प्रसारण देखा। जिला मुख्यालय पर नगर परिषद ऑडिटोरियम और जिला अस्पताल परिसर में एलईडी के माध्यम से बजट का लाइव प्रसारण किया गया।
इलाज की चिंता मिटी:-
चिरंजीवी योजना में निशुल्क इलाज की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख करने की घोषणा पर खुशी व्यक्त करते हुए बीए सैकंड ईयर के स्टूडेंट धीरेंद्र मीणा ने कहा कि मेरा इलाज डूंगरपुर शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। पांच दिन से अस्पताल में भर्ती हंू, लेकिन अभी तक इलाज पर एक रूपया खर्च नहीं हुआ है। मेरे पिताजी कैटरिंग का काम करते हैं और मेरे जैसे लाखों लोगों के लिए निजी अस्पताल में इलाज करवाना संभव नहीं था। चिरंजीवी योजना में अब 25 लाख तक का इलाज फ्री होगा। यह बहुत खुशी की बात है। मैं मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त करता हूं।
युवाओं के सपनों को मिली उड़ान:-
बीएड के साथ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर शहर की लक्ष्मी ने बताया कि बजट में युवाओं के लिए बहुत सारी घोषणाएं की गई है। भर्ती परीक्षाओं में वन टाइम रजिस्ट्रेशन फीस के बाद कोई एग्जाम फीस नहीं, पेपर लीक की घटनाओं को रोकने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स का गठन, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए जिला मुख्यालयों पर विवेकानंद यूथ हॉस्टल बनाने जैसी घोषणाओं से युवाओं को कॅरियर निर्माण में सहायता मिलेगी।

गुजरात के मुख्यमंत्री की डूंगरपुर यात्रा को लेकर कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
डूंगरपुर, 10 फरवरी/गुजरात के मुख्यमंत्री का 11 फरवरी को डंूगरपुर एवं गलियाकोट जिला डंूगरपुर में यात्रा कार्यक्रम प्रस्तावित है।
जिला मजिस्ट्रेट एवं कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री ने डंूगरपुर एवं गलियाकोट में यात्रा के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किये है। हेलीपेड स्थल पुलिस लाईन डंूगरपुर आगमन से प्रस्थान तक (सम्पूर्ण रूट लाईन) के लिये उपखण्ड मजिस्ट्रेट डंूगरपुर प्रवीण कुमार मीणा, हेलीपेड स्थल पुलिस लाईन डंूगरपुर जिला डंूगरपुर के लिये तहसीलदार डंूगरपुर संजय चरपोटा, मुख्यमंत्री के गलियाकोट क्षेत्र में आयोजित उमिया माता मंदिर में सम्पूर्ण कार्यक्रम के दौरान आगमन से प्रस्थान तक उपखण्ड मजिस्ट्रेट सीमलवाड़ा सुभाष हेमानी, हेलीपेड स्थल गलियाकोट जिला डंूगरपुर केे लिये तहसीलदार सागवाड़ा डॉ. रमेशचन्द्र वडेरा एवं मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल उमिया माता मंदिर पर तहसीलदार गलियाकोट पंकज कलासुआ को नियुक्त किया है।
उपखण्ड मजिस्ट्रेट डंूगरपुर प्रवीण कुमार मीणा उपखण्ड क्षेत्र डंूगरपुर एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट सीमलवाड़ा सुभाष हेमानी उपखण्ड क्षेत्र गलियाकोट में मुख्यमंत्री की सम्पूर्ण यात्रा के दौरान लाईजिनिंग ऑफिसर (ऑवर ऑल इन्चार्ज) रहेंगे।

समीक्षा बैठक 13 को
डूंगरपुर, 10 फरवरी/महात्मा गांधी नरेगा योजना, आवास योजना, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज योजनाओं की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री की अध्यक्षता में 13 फरवरी, सोमवार को प्रातः 11 बजे जिला परिषद के ईडीपी हॉल में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपेन्द्र सिंह राठौड़ ने दी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!