स्वीप गतिविधियों में दिया मतदान अवश्य करने का संदेश

रविवार को फतहसागर पाल पर होगी मैराथन, तीन स्थानों पर होगा रक्तदान-महादान कार्यक्रम
उदयपुर, 30 मार्च। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) के निर्देशन में स्वीप गतिविधियां जारी है। रविवार को शहर की फतहसागर पाल पर मतदाता जागरूकता मैराथन का आयोजन होगा, वहीं तीन स्थानों पर रक्तदान-महादान कार्यक्रम में मतदान अवश्य करने का संदेश दिया जाएगा।
जिला परिषद् सीईओ एवं स्वीप प्रभारी श्रीमती कीर्ति राठौड ने रविवार 31 मार्च को फतेहसागर पाल पर आयोजित मैराथन में भाग लेने एवं शहर के एमबी अस्पताल, बीएन कॉलेज एवं पाइन स्कूल सेक्टर-3 में रक्तदान-महादान में सहभागिता सुनिश्चित कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने की अपील की है। साथ ही मैनेजर रेडियो सिटी, माय एफएम तड़का, बिग एफएम, माय एफएम, उदयपुर ब्लॉग द्वारा प्रसारित कार्यक्रमों में मतदाता जागरूकता संबंधी कार्यक्रमों को चलाने का आह्वान किया है।
स्वीप कार्यक्रम के तहत शहर में बार एसोसिएशन उदयपुर में स्वीप जिला समन्वयक डॉ देवीलाल गर्ग एवं नरेश सुहालका ने लगभग 800 वकीलों को मतदाता जागरूकता संबंधी कार्यक्रम की जानकारी दी। जिला न्यायाधीश चंचल मिश्रा ने सभी को मतदाता शपथ दिलाई। इस अवसर पर बार अध्यक्ष भरत जोशी, महासचिव राजेश शर्मा आदि उपस्थित थे। उदयपुर शहर विधानसभा के लो वोटर टर्नआउट बूथ संख्या 64 चांदपोल पर जाकर स्वीप समन्वयक लच्छीराम गुर्जर व विनोद छापरवाल ने मतदान प्रक्रिया के बारे में बताया। उदयपुर ग्रामीण में सवीना कृषि उपज मंडी में उपस्थित समस्त नागरिकों को स्वीप पदाधिकारियों  ने शपथ दिलाई। वल्लभनगर के हींता मतदान केंद्र पर स्वीप समन्वयक गिरिराज सिंह देवल  ने उपस्थित छात्राओं एवं अध्यापकों को मतदान की शपथ दिलाई। वल्लभनगर के बंबोरा, भटेवर, ढावा, गूंपडा आदि मतदान केंद्रों पर भी मतदाता जागरूकता गतिविधियां हुई।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!