वृक्षम अमृतम की ओर से कन्या छात्रावास में पर्यावरण संरक्षण का संदेश

उदयपुर, 6 जनवरी। पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध वृक्षम अमृतम सेवा संस्थान उदयपुर ओर समाज कल्याण विभाग के सयुंक्त तत्वावधान मे राजकीय महाविद्यालय स्तरीय कन्या छात्रावास उदयपुर मे आयोजित कार्यक्रम में बेटियों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। सचिव यशवंत त्रिवेदी ने बताया कि इस कार्यक्रम में वृक्षम अमृतम के अध्यक्ष  गोपेश शर्मा, मुख्य अथिति  समाज कल्याण विभाग के उपनिदेशक मान्धाता सिंह, समाज कल्याण बोर्ड सदस्य सीमा चोरडिया, रहाड़ा फाउंडेशन की संस्थापिका अर्चना सिंह चारण, वृक्षम अमृतम के उपाध्यक्ष अनिल पारीख, सहसचिव निलेश पालीवाल वरिष्ठ सदस्य लवीश चपलोत, महेश उपाध्याय, निर्भय सिंह, डॉ.पीसी जैन सहित छात्राओं की उपस्थिति रही। वृक्षम अमृतम के अध्यक्ष गोपेश शर्मा ने आज की युवा पीढ़ी को पर्यावरण को बचाने में आगे आकर कार्य करने की बात कही। सचिव यशवंत त्रिवेदी ने संस्था के कार्यों व उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। संचालन छात्रावास अधिक्षिका स्नेहा चौधरी ने किया ने किया। इस अवसर पर परिसार में पौधारोपण भी किया गया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!