ट्रेन से कटकर मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति की हुई मौत

डूंगरपुर, 31 मई . जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के थाणा गांव के रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटकर मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक घर से बड़े बेटे के घर जाने के लिए निकाला था। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम की कारवाही करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। कोतवाली थाने के एसआई अमृत लाल मीणा ने बताया कि, वालचंद पिता रुपसी रोत निवासी चौकी गांव के सागरिया फला ने रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया कि, उसके पिता रुपसी की 6 महीने से दिमागी हालात ठीक नहीं थी। जिनका इलाज चल रहा था। गुरुवार को रुपसी घर से छोटे बेटे चंदू लाल रोत के लिए निकले थे। उधर, थाणा गांव  के रेलवे ट्रैक के पास रुपसी उदयपुर एसएस असरावा जाने वाली ट्रैन के चपटे में आ गए और उनकी मौत हो गई। वहीं, उसी ट्रैन में गुजरात जा रहे चौकी गांव के मजूदरों ने रुपसी को पहचान लिया। इस उन्हों परिजनों को सूचना दी। घटना की सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को ज़िला अस्पताल की मोर्चरी घर में शिफ्ट करवाया। जहां से पुलिस शव के पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!