उदयपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर में छात्रों के लिए एक विशेष कार्य सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र को मेमोरी किंग के नाम से प्रसिद्ध श्री नवीन अग्रवाल ने संबोधित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि जो कुछ भी हम पढ़ते है, उसे याद रखना एक बहुत बड़ी चुनौती है।
बहुत से छात्र याद रखने में कठिनाई का अनुभव करते हैं। विशेष तौर पर परीक्षा के समय में बच्चे तनावग्रस्त हो जाते है। उन्होंने बच्चों को ऐसी अनेक समस्याओं का सामना करने के लिए विविध प्रकार की युक्तियाँ बताई, जिससे स्मरण करने की शक्ति बढ़ जाती है। बच्चों में आत्मविश्वास की वृद्धि होती है। परीक्षा का भय दूर हो जाता है और हर मुश्किल आसान हो जाती है। उन्होने छात्रों की जिज्ञासाओ के सटीक उत्तर देकर संतुष्ट किया। प्राचार्य संजय नरवरिया ने स्मृति चिह्न देकर अभिनंदन किया और कहा कि ऐसी कार्यशालाएँ विद्यार्थियों के अत्यंत उपयोगी व मार्गदर्शक होती है। उपप्राचार्य राजेश धामाई ने आभार ज्ञापन किया।
डीपीएस उदयपुर के विद्यार्थियों को याददाश्त के गुरु सिखाए मेमोरी किंग ने
