भीलवाडा, 7 फरवरी। जिला प्रौढ़ शिक्षण समिति भीलवाड़ा द्वारा श्री भवंरसिंह चौधरी की पुण्यतिथि के अवसर पर स्मृति सभा ग्राम भारती में राष्ट्रीय लोक अदालत सदस्य श्री शांतिलाल जैन की अध्यक्षता, पूर्व नगर विकास न्यास अध्यक्ष श्री लक्ष्मीनारायण डाड के मुख्य आतिथ्य, सेवा सदन अध्यक्ष श्री सूरजमल सोमाणी के विशिष्ट आतिथ्य में हुई।
संस्था अध्यक्ष शोभाराम जाट ने बताया कि श्री भंवरसिंह चौधरी की स्मृति में शिक्षा, समाज सेवा, साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले साहित्यकार श्री रतनकुमार चटुल, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक व समाजसेवी श्री अक्षय त्रिपाठी, गांधीवादी एवं शिक्षाविद् श्री शंकरलाल काबरा, श्रेष्ठ शिक्षक अलादीन मंसूरी नंदराय, सर्वश्रेष्ठ शिक्षिका विभा चौधरी को स्मृति चिन्ह शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
सेवा सदन से नंदलाल सुवाल, नेटवर्क पीपुल फॉर से श्री भंवरलाल जाट, अमन फाउण्डेशन के कासम खान, बबराणा सरपंच प्रतिनिधि एवं पूर्व अनुदेशक श्री गणेशलाल जाट, प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय मंसूरी समाज श्री शफी मोहम्मद, गांधीवादी विचारक श्री ताहिर अली के साथ संस्थान के प्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
वक्ता श्री सुधीर चौधरी, श्री सुनील चौधरी, श्री मनसुख लाल हुमड़, श्री सरोज पाराशर, श्री ओंकारसिंह राणावत, श्री बृजराज कृष्ण उपाध्याय ने चौधरी के जीवन परिचय, उनकी प्रेरणादायी प्रसंग व आदर्श जीवन पर प्रकाश डाला। संचालन समन्वयक श्री मुश्ताक अली मंसूरी ने किया। धन्यवाद राजकुमार डांगी ने प्रकट किया। इसी अवसर पर गांधीवादी विचारक डॉ. एस.एन सुब्बाराव के 95वें जन्मदिवस पर पुष्पांजलि अर्पित कर याद किया। श्री अक्षय त्रिपाठी ने सुब्बाराव से जुड़े संस्मरण सुनाकर उनके जीवन से प्रेरणा लेने की अपील की।