पालिका में कार्यरत संविदा कार्मिको के बकाया मानदेय व टेण्डर को लेकर सौंपा ज्ञापन

फतहनगर। पालिका में कार्यरत संविदा कार्मिको के बकाया मानदेय व टेण्डर को लेकर आज संविदा कार्मिकों ने सांसद सी.पी.जोशी के नाम एक ज्ञापन विधानसभा प्रभारी कृष्णगोपाल पालीवाल को सौंपा।

इस ज्ञापन में इन कार्मिकों ने बताया कि पालिका में कार्यरत संविदा कार्मिक विगत 10-12 वर्षों से प्लेसमेंट एजेन्सी के मार्फत सेवाएं दे रहे है। वर्ष 2023-24 में पालिका द्वारा श्री गणपति सिक्योरिटी सर्विसेज को पालिका कार्यालय में कार्मिक सप्लाई हेतु दिनांक 01.09.2023 को कार्यादेश जारी किया गया। सभी ठेका कार्मिको को दिनांक 30.06.2024 तक का भुगतान नियमित किया। माह अगस्त 2023 का भुगतान आज दिनांक तक नहीं किया गया। दिनांक 01.07.2024 से नियमति रूप से पालिका द्वारा समय पर टेण्डर नहीं करने से हम कार्मिको द्वारा दिनांक 01. 07.2024 से 15.08.2024 तक पालिका में कार्य करवाया गया और कहा गया कि आप सभी ठेका कार्मिक पालिका में कार्य करते रहे आपको भुगतान किया जावेगा जो आज दिनांक तक नहीं किया गया और कई बार अध्यक्ष/उपाध्यक्ष व अधिशाषी अधिकारी कृष्ण गोपाल माली के समक्ष पेश होने पर कहा कि आप कार्य करते रहो आपका भुगतान किया जावेगा। ऐसे बहला फुसला कर सभी ठेका कार्मिको से कार्य करवाया गया और कहा गया कि आप सभी ठेका कार्मिक कार्यालय में काम नहीं करते हो तो आपको कार्यालय से हटा दिया जावेगा एवं अन्य कार्मिको को कार्य पर रखा जावेगा। तत्पश्चात् पालिका द्वारा कार्मिक सप्लाई हेतु दिनांक 08.08.2024 को टेण्डर जारी किया जिसमें फर्म आशापुरा सिक्योरिटी गार्ड एवं भूतपूर्व सैनिक सोसायटी को दिनांक 15.08.2024 को उक्त फर्म को कार्यादेश जारी किया गया। संवेदक द्वारा पालिका में कार्मिकों के भुगतान हेतु 15 दिवस का बिल पेश किया जिसमें पालिका द्वारा संवेदक को किये गये भुगतान व संवेदक द्वारा कार्मिकों के खाते में हस्तांतरित राशि में अन्तर होने व पूर्व के संवेदक द्वारा दिये गये वेतन से भी कम राशि का भुगतान सभी कार्मिकों को किया गया। साथ ही सभी कार्मिकों के पी.एफ. की राशि भी पोर्टल पर कार्मिकों के खाते में कम जमा होने से हम सभी ठेका कार्मिको का आर्थिक शोषण किया जा रहा है जिससे हम सभी ठेका कार्मिको में भारी रोष व्याप्त है। उक्त वेतन भुगतान व पी.एफ. राशि के संबंध में पालिका कार्यालय में सभी ठेका कार्मिकों द्वारा पूर्व में भी दिनांक 30.10.2024 को अधिशाषी अधिकारी के समक्ष पेश होकर प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया। उसके उपरान्त भी पालिका व संवेदक की मिली भगत होने से पालिका द्वारा एक भी नोटिस संवेदक को नही दिया गया। माह सितम्बर 2024 के भुगतान में भी इसी तरह की पुनः गलती दोहराई गई है तथा हम सभी ठेका कार्मिकों द्वारा पालिका में संबंधित शाखा प्रभारी से वार्तालाप करने पर और संवेदक को पालिका में बुलाने व समस्या समाधान हेतु कहा गया परन्तु संवेदक एक भी बार पालिका में आकर हम सभी कार्मिकों से बातचीत नही कि गयी एवं संवेदक द्वारा हमसे अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। उसके उपरान्त भी पालिका द्वारा कोई कार्यवाही नही की गयी। पालिका द्वारा दिनांक 05.11.2024 को राशि 45.00 लाख का पालिका में कार्मिक सप्लाई हेतु टेण्डर जारी किया गया परन्तु आज दिनांक तक कार्यादेश जारी नही किया गया। ऐसी स्थिति में हम कार्मिक कई वर्षों से पालिका में प्लेसमेंट ऐजेन्सी के मार्फत अपनी सेवाएँ दे रहें है। हमारे परिवार का भरण पोषण भी वेतन पर निर्भर है। वेतन नहीं मिलने पर हमारा भरण पोषण करना मुश्किल हो रहा है। ज्ञापन में कहा गया कि 15 दिवस का भुगतान व माह अक्टूबर-2024 नवम्बर-2024 का भुगतान (कुल-4 माह 15 दिवस) का भुगतान नही किया जाता है तो इस स्थिति में हम सभी ठेका कार्मिक दिनांक 03.12.2024 से पालिका में कार्य का बहिष्कार किया जाकर धरने पर बैठने की समस्त जिम्मेदारी पालिका प्रशासन की रहेगी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!