राज्य के राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रशासनिक खंड में पांच दिवसीय कार्य सप्ताह लागू करने के संबंध में शहर विधायक को दिया ज्ञापन

उदयपुर। रविंद्र नाथ टैगोर मेडिकल कॉलेज एवं सलंग्न चिकित्सालय समूह मंत्रालयिक कर्मचारी संघ उदयपुर के महामंत्री ताराचंद मीणा ने बताया कि राज्य के राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रशासनिक खंड में पांच दिवसीय कार्य सप्ताह लागू कराए जाने के संबंध में संघ के अध्यक्ष भरत शर्मा के नेतृत्व में शहर विधायक ताराचंद जैन को ज्ञापन दिया गया संघ के अध्यक्ष भरत शर्मा ने कहा कि चिकित्सा महाविद्यालय का समस्त वित्तीय लेनदेन कोषागार के माध्यम से होता है जिसमें पांच दिवसीय सप्ताह लागू है]प्रशासनिक खंड के अधिकांश कार्य सचिवालय  निदेशालय चिकित्सा शिक्षा एवं निदेशालय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित होते हैं जिनमें पांच दिवसीय सप्ताह लागू है इस कारण यदि प्रशासनिक खंड में पांच दिवसीय कार्य सप्ताह लागू किया जाता है तो उससे चिकित्सालय कार्य एवं शैक्षणिक कार्य पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा एवं इस संबंध में पिछली सरकार के समय सभी मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक द्वारा भी अनुशंसा की गई है] शर्मा ने यह भी कहा कि वर्तमान सरकार कर्मचारियों के प्रति संवेदनशील है इस कारण उन्हें विश्वास है कि राज्य सरकार राज्य के राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रशासनिक खंड में पांच दिवसीय कार्य सप्ताह लागू करने के संबंध में शीघ्र ही आदेश जारी करेगी] शहर विधायक को ज्ञापन देने में संघ के प्रतिनिधिमंडल के प्रकाश चंद्र पांडे, गगन नैनवाल, राजीव चौहान, विकास मीणा, नयन सेठ और सुरेश मीणा उपस्थित थे!

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!