उदयपुर। माल की टूस गांव स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पिछले एक वर्ष से खाली प्रधानाचार्य के पद को भरने की मांग को लेकर आज गांव के बुजुर्गो एवं मौतवीरों ने स्कूल प्रशासन को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में बताया गया कि प्रधानाचार्य के खाली पद के कारण स्कूल की शिक्षा पर बहुत बुरा असर पड़ रहा है साथ ही स्कूल में चतुर्थ श्रेणी के पद खाली होने के कारण एक भी चपरासी कर्मचारी नहीं है जिस कारण स्कूल की साफ-सफाई नहीं होने से हाल ही में एक बच्ची को सांप के काटने से उसकी मौत हो गई। उपरोक्त दोनों बातों को लेकर ज्ञापन दिया गया। ग्रामीणवासियों ने कहा कि पिछले 1 साल से खाली पड़े हुए प्रधानाध्यापक पद एवं चतुर्थ श्रेणी की चपरासी की नियुक्ति की जाए जिससे स्कूलों में स्कूलों की नियमित सार संभाल हो सकें। स्कूलों में व्याप्त गंदगी को साफ करें और जर्जर हुए कमरों में कमरों की रिपेयरिंग की जाएं। जिससे कभी भविष्य में कोई बड़ा हादसा न हो और अगर प्रशासन इसके ऊपर कोई ठोस कार्य नहीं करता है तो आगामी दिनों में सभी गांव वाले मिलकर धरना प्रदर्शन करेंगे तथा कलेक्टर को ज्ञापन दिया जायेगा।
राजकीय विद्यालय में खाली प्रधानाध्यापक पद भरने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन
