उदयपुर, 15 दिसम्बर। ओसवाल सभा उदयपुर के अध्यक्ष प्रकाश चंद्र कोठारी ने बताया कि ओसवाल सभा उदयपुर की और से पहला शिविर आज रविवार को वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संस्थान, सेक्टर 4 के स्थानक भवन में संयोजक कल्याण जारोली के सानिध्य में आयोजित हुआ जिसमें क्षेत्र के निवासरत सदस्यों ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया एवम् इस कार्यक्रम को सफल बनाया।
शिविर में पारिवारिक डायरेक्ट्री संयोजक आर सी मेहता ने बताया कि शिविर स्थल पर ही 250 से अधिक सदस्यों ने ऑनलाइन एवं ऑफलाइन फॉर्म भरे . मतदाता सूची के अपडेशन के लिए परिवार के 18 वर्ष के हो चुके ऐसे सभी सदस्यों के नाम जोडने के आवेदन प्राप्त हुए l 30 से अधिक नए परिवार जो अभी तक सभा के सदस्य नहीं बने हुए थे एवं पिछले 5 वर्षों से उदयपुर में निवास कर रहें है, ऐसे सभी परिवार ने 5100/- की राशि जमा करा कर सदस्यता ग्रहण करने के आवेदन प्रस्तुत किए। सभा वेबसाईट संयोजक अंशुल मोगरा ने बताया कि मौके पर करीब 200 से अधिक सदस्यों ने सभा कि मोबाईल एप एवं वेबसाइट डॉउन लोड करवा सदस्यों को जोड़ा गया ।
शिविर में ओसवाल सभा के कार्य परिषद के सदस्य, महिला मंडल, युवक परिषद् एवम समाज के गणमान्य सदस्य उपस्थित थे l दूसरा शिविर 29 दिसम्बर रविवार को महावीर भवन सेक्टर 5 मे आयोजित होगा l 22 दिसम्बर रविवार को ओसवाल भवन मुखर्जी चौक मे वार्षिक साधारण सभा (AGM ) का आयोजन होगा जिसमें सभी दंपति सदस्य भाग लेंगे।