भावी शिक्षिकाओं द्वारा मेहन्दी कला का प्रदर्शन

उदयपुर। स्वामी शरणम् शिक्षण संस्थान के अन्तर्गत संचालित एस. एस. कॉलेज ऑफ एज्यूकेशन, झामर कोटड़ा रोड़, उमरड़ा, उदयपुर में छात्राध्यापिकाओं के लिए मेहन्दी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक सुभाष राजक ने की। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. पूर्णिमा नराणिया ने कार्यक्रम का ब्योरा देते हुए बताया कि छात्राध्यापिकाओं की राजस्थानी एवं अरेबियन थीम पर मेहन्दी प्रतियोगिता रखी गई थी जिसमे चार सोसायटी की छात्राध्यापिकाओं ने हिस्सा लिया। प्रथम वर्ष की छात्राध्यापिकाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमशः पूजा मेघवाल, तनुश्री भावसार एवं यामिनी सुथार रही एव ंबी.एड़. द्वितीय वर्ष छात्राध्यापिकाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमशः धापू कुमारी, मोना कुमारी एवं सजनी अहारी रही। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. पूर्णिमा नराणिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि मेहन्दी कला भारतीय संस्कृति का एक अभिन्न हिस्सा है और यह एक सामाजिक अभिव्यक्ति का माध्यम है। प्रतियोगिता के निर्णायक श्रीमान् शिव प्रसन्न सिंह एवं डॉ. मीता जोशी रहे। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक श्रीमती रंजना भटनागर, श्रीमती हीना जैन, डॉ. कोमल कटारिया, डॉ. पायल पानेरी एवं पूर्णेश कोठारी उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!