शाही शादी की संगीत सेरेमनी कार्यक्रम मंगलवार को, बुधवार को मराठी परम्परा से होगी शादी
उदयपुर। बालीवुड स्टार आमिर खान की बेटी आयरा खान और फिटनेस ट्रेनर नूपूर शिखरे की डेस्टिनेशन वेडिंग के कार्यक्रम सोमवार से शुरू हो गए। सोमवार दोपहर आयरा के हाथों में मेंहदी लगाई गई।
मेहंदी रस्म की थीम पर ही वेन्यू ताज अरावली होटल एण्ड रिसोर्ट को सजाया गया है। सोमवार रात पाजामा पार्टी की तैयारी चल रही है। जिसमें मेहमान कुरता—पाजामा या नाइट शूट में तय थीम के साथ शामिल होंगे। इस पार्टी में आमिर खान खास प्रस्तुति देंगे। जिसमें वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ गाने की प्रस्तुति देंगे तथा डांस करेंगे। मंगलवार को संगीत सेरेमनी आयोजित होगी। जिसमें शामिल होने वाले मेहमानों का राजस्थानी अंदाज से स्वागत किया जाएगा। जबकि दस जनवरी को मराठी परम्परा के तहत आयरा और नूपूर शिखरे की शादी होगी। जिसमें बॉलीवुड के कई मेहमानों के भाग लेने की संभावना जताई जा रही है। बताया गया कि इस शाही शादी के लिए आमिर खान ने 250 मेहमानों की सूची तैयार की थी।
आमिर खान की बेटी आयरा के हाथों में लगी मेहंदी
