तुष्टिकरण जातिवाद पर वोट लेने वाली पार्टियों को जनता नकार चुकी है-मेघवाल

उदयपुर, 24 अप्रैल। भाजपा के केंद्रीय मंत्री अर्जुर राम मेघवाल ने कहा कि भाजपा सरकार देश में डवलमेंट और गुड गवरनेंस की ही बात करती है जबकि कांग्रेस नेता विरासत की ताकत को चैलेंज करते हैँ जो भाजपा स्वीकार नहीं करती। उन्होंने बुधवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता के राम, हनुमान से देश नहीं चलने वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा देश को तीसरी अर्थव्यवस्था पर ले जाने के लिए संकल्पित है। मेघवाल ने कहा कि संविधान बदलने और आरक्षण खत्म करने वाले बयान कांग्रेस के झूठे आरोप है। मौजूदा मोदी सरकार में देश पांचवी अर्थव्यवस्था बना हुआ है। तीसरे खण्डकाल में जापान व जर्मनी को पछाड़ कर देश दुनिया में तीसरी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। 2014 से अब तक ग्राम पंचायत में चार से सात गुना राशि भेजने से ग्रोथ बढ़ी है। कांग्रेस पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह योजनाएं क्यों नहीं बनाती।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सनातन धर्म की बात करती है तो उनके साथी कोई सनातन धर्म को डेंगू बताता है कोई सनातन धर्म को खंडन करना चाहता है तो कांग्रेस पार्टी के नेता उसका खंडन क्यों नहीं करते क्यों ऐसे लोगों से रिश्ते बना कर रखते हैं इसी को तुष्टीकरण कहते हैं।
उन्होंने कहा कि हम छाती ठोक कर कहते हैं कि राम हमारे रोम रोम में है राम हमारे आस्था में है।

उन्होंने अंत में पत्रकारों के माध्यम से आम जन को अपील की कि वे हर हालत में मतदान करने अवश्य जाएं और जब मतदान करने जाएं तब देश और राष्ट्र को सर्वोपरि रखते हुए सनातन धर्म की रक्षा के लिए और विश्व में भारत का मान बढ़ाने वाली पार्टी के मुखिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने मन मस्तिष्क में रखें और देश हित में अपना मतदान कर गौरव का अनुभव करें।

प्रेस वार्ता में भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सांसद प्रत्याशी श्रीमन्नालाल रावत ने सभी पत्रकार बंधुओ का अभिवादन करते हुए कहा कि प्रचार अभियान के दौरान विभिन्न विभिन्न विधानसभाओं में जाकर आम जन से मिलने का मौका मिला उनकी समस्याओं का संज्ञान लिया और आज आखिरी दिन पूरे प्रचार अभियान के बाद प्रेस और मीडिया के सम्मुख अपने संकल्प को दोहराते हैं कि जनता के मन और सम्मान उनके सुख और सुविधा उनकी समस्याओं का निराकरण करने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सब का प्रयास इस मूल मंत्र को सदैव अपने जेहन में रखेंगे। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से प्रधानमंत्री देश के अंदर और मुख्यमंत्री जी प्रदेश के अंदर विभिन्न प्रकार की योजनाओं को लेकर आम जन के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं बनाकर उनके जीवन स्तर को बढ़ाने का काम कर रहे हैं उसी प्रकार वह भी चुनाव पश्चात अपने लोकसभा क्षेत्र के समस्त मतदाताओं एवं आमजन के प्रति समर्पित रहेंगे उनके प्रति दायित्व को समझते हुए उनके सुख और दुख में सदैव उपस्थित रहेंगे उन्होंने कहा कि हर घर को नल से जल पहुंचने की योजना को धरातल पर उतारूंगा पर्यटन वर्ष से संबंध उद्योगों को रोजगार के लायक बनाकर विलेज ट्राइबल इकोलॉजी आदि के बेस्ट प्रैक्टिसेज को क्षेत्र में लाऊंगा, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग के लिए प्रधानमंत्री की विश्वकर्म योजना को सभी वर्गों से जोड़ने का कार्य करूंगा वनवासी व परंपरागत निवासियों के लिए वन अधिकार कानून को धरातल पर उतरने के लिए अधिक से अधिक प्रयास करूंगा, अरावली की नदियां पहाड़ जिले बावड़ियों के संरक्षण एवं नदियों को जोड़ने का काम पूरे प्रयास के साथ करूंगा, क्षेत्र के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में नवीन राष्ट्रीय नीति के अनुरूप प्रणाली के अनुसार कार्य करूंगा सभी वर्गों की महिलाओं के लिए कौशल विकास हेतु प्रयास करूंगा उन्होंने कहा कि जनजाति गौरव वर्ष 2025 के अनुरूप क्षेत्र के युवा और समाज के नायकों के जीवन चिंतन से जोड़ने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि पूरे लोकसभा संसदीय क्षेत्र में चिकित्सा सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण करना होगा क्षेत्रीय व जनजाति कला साहित्य भाषा एवं संस्कृति के प्रोत्साहन के लिए भी प्रयास करने होंगे मूल संस्कृति व विरासत की रक्षा के साथ ही जनजाति विकास हेतु संविधान के अनुच्छेद 341 की तर्ज पर अनुच्छेद 342 के लिए संसदीय कानून बनाने का प्रयास करूंगा। उन्होंने अपने घोषणा पत्र में कहा कि पांचवी अनुसूची के तहत अनुसूचित क्षेत्र के विकास एवं एकरूपता हेतु भारत सरकार से इस अनुसूची के अनुरूप निर्देश जारी करवाने के प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि मेवाड़ में देश-विदेश के लिए सीधी एयर कनेक्टिविटी सुविधाओं का विस्तार हेतु प्रयास करेंगे दक्षिणी भारत के लिए सीधी व तीव्र रेल सेवाओं के प्रयास भी उच्च स्तर पर किए जाएंगे। ने अपने घोषणा पत्र के लिए कहा कि खनन एवं संबंध सेक्टर के लिए अतिरिक्त प्रयास करके उनको राहत दिलाएंगे अनुसूचित क्षेत्र के लिए तीव्र अभिनव प्रयोग लाने हेतु संविधान के अनुच्छेद 275 (1) के तहत विशेष परियोजना हेतु प्रयास करेंगे.। क्षेत्र की माता और बहनों की आर्थिक समृद्धि हेतु लखपति दीदी अभियान को क्षेत्र में धरातल पर उतरने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पारंपरिक चिकित्सीय पद्धति का संवर्धन व विकास हो इसका वह प्रयास करेंगे। उन्होंने अपनी घोषणा पत्र में यह भी कहा कि डिजिटल इंडिया के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट की सुविधाओं को प्रभावित करने का उनका काम प्राथमिकता से करने का कोशिश करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि संविधान की पांचवी अनुसूची के प्रावधानों के अनुरूप अनुसूचित क्षेत्र की आवश्यकता को ध्यान रखते हुए उदयपुर में हाई कोर्ट बेंच की स्थापना के लिए सतत प्रयास करेंगे
उन्होंने श्रीअन्न मोटा अनाज सहित ऑर्गेनिक कृषि उत्पादन के लिए क्षेत्र में मिशन मोड पर कार्य करने की बात कही। उच्च शिक्षण संस्थानों में जनजाति अध्ययन केदो की स्थापना के लिए प्रयास करेंगे ऐसा उन्होंने बताया। उन्होंने कहा कि ई-श्रमिक योजना के तहत मजदूरों के शत प्रतिशत पंजीयन का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि टी आर आई उदयपुर को भोपाल की तर्ज पर पुनर्गठन करने का प्रयास करेंगे और उसके साथ उन्होंने कहा कि हर घर बिजली का बिल जीरो हो उसके लिए प्रधानमंत्री जी की सोलर योजना को धरातल पर उतर कर प्रत्येक व्यक्ति को इसका लाभ मिले इसकी व्यवस्था वह करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी ने एक छोटे से कार्यकर्ता को इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है उसका वह पूरी तरह से पालन करेंगे वह अपने दायित्व का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी के साथ करेंगे।
प्रेस वार्ता में भारतीय जनता पार्टी के शहर जिला अध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली ने पधारे हुए सभी अतिथियों एवं प्रेस मीडिया का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर लोकसभा संयोजक प्रमोद सामर शहर जिला अध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली, जिला प्रभारी बंशीलाल खटीक शहर विधायक ताराचंद जैन ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा प्रदेश प्रवक्ता विकास बारेठ, देहात जिला के सह प्रभारी महेश शर्मा भाजपा उदयपुर संभाग मीडिया प्रभारी चंचल कुमार अग्रवाल, सह प्रभारी महेंद्र सागेला, लोकसभा सह प्रभारी अशोक आमेटा, सोशल मीडिया संभाग संयोजक खुशबू मालवीय, अमित सोलंकी सुनील पालीवाल आदि।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!