भीलवाडा 16 दिसंबर। विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र के तहत गठित ज़िला स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन शुक्रवार को जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी की अध्यक्षता में किया गया।
बैठक में ज़िला कलक्टर श्री आशीष मोदी ने उद्योग संघो द्वारा प्रस्तुत समस्याओं का यथाशीघ्र निस्तारण करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, के महाप्रबंधक श्री राहुल देव सिंह ने इन्वेस्ट समिट में पोस्ट उवनध् सवप ट्रैकिंग के अन्तर्गत विभिन्न विभागों में लंबित प्रकरणों का विभागीय स्तर से हुए निस्तारण की प्रगति से अवगत कराया।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, के महाप्रबंधक श्री राहुल देव सिंह ने इन्वेस्ट समिट में पोस्ट उवनध् सवप ट्रैकिंग के अन्तर्गत विभिन्न विभागों में लंबित प्रकरणों का विभागीय स्तर से हुए निस्तारण की प्रगति से अवगत कराया।
बैठक में उद्योग संघों के प्रतिनिधियों के साथ साथ विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहें।
केंद्रीय मंत्री जल शक्ति विभाग श्री गजेंद्र सिंह शेखावत का यात्रा कार्यक्रम
भीलवाडा 16 दिसंबर। केंद्रीय मंत्री जल शक्ति विभाग श्री गजेंद्र सिंह शेखावत 17 दिसंबर शनिवार को उदयपुर से प्रस्थान कर दोपहर 12ः30 बजे भीलवाड़ा पहुंचेंगे। श्री शेखावत दोपहर 1 बजे शास्त्री नगर में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे, तत्पश्चात दोपहर 1ः45 बजे उदयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
सिलिकोसिस की नई नीति के अनुसार पात्रों को किया जा रहा लाभान्वित
भीलवाडा 16 दिसंबर। राज्य सरकार की सिलिकोसिस की नई नीति के अनुसार रोग प्रमाण पत्र पर पुनर्वास के लिए 3 लाख एक मुश्त, मृत्यु उपरान्त आश्रित को 2 लाख रू.विकलांग एवं विधवा पेंशन तथा पालनहार योजना का लाभ व अंतिम संस्कार के लिए 10 हजार देकर पात्रो को लाभान्वित किया जा रहा है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक ने बताया कि पोर्टल पर संभावित मरीज ई-मित्र के माध्यम से आवेदन कर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवा सकते है। मरीज जांच पश्चात प्रमाणित होने पर राज्य सरकार की ओर से सिलिकोसिस योजना मे 3 लाख रूपये की सहायता राशि स्वीकृत कर मरीज के खाते में हस्तांतरित की जा रही है।
जिले में 1702 मरीजों को सिलिकोसिस पेंशन के रूप मे 1500 रूपये प्रति माह दी जा रही है तथा 519 परिवारो के 910 को पालनहार से लाभान्वित किया जा रहा है।