उदयपुर। जी-20 सस्टेनेबल फ़ाइनेंस वर्किंग ग्रुप की द्वितीय बैठक उदयपुर में 21 से 23 मार्च को होने जा रही है। इस संबंध में बैठक से पूर्व भारतीय रिज़र्व बैंक, जयपुर द्वारा उदयपुर में विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में भारतीय रिज़र्व बैंक, जयपुर द्वारा सूक्ष्म,लघु व मध्यम उद्यमियों हेतु G20 की बैठक को ध्यान में रखते हुएदिनांक 17 मार्च 2023 को एक विशेष टाउन हॉल बैठक का आयोजन उदयपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ में किया गया। इस बैठक का उद्घाटन भारतीय रिज़र्व बैंक के उपमहाप्रबंधक श्री विकास अग्रवाल और अन्य अतिथिगणश्री अरविंद भट्ट (उपमहाप्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक), श्री सुरेन्द्र विश्वकर्मा (उपमहाप्रबंधक, पंजाब नेशनल बैंक) , श्री कमल कोठारी एवं श्री वाई एस सिंघवी द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया । श्री विकास अग्रवाल नेअपने उद्घाटन उद्बोधन में बताया कि एमएसएमई क्षेत्र भारत की अर्थव्यवस्था का प्रमुख आधार है। उन्होने देश की अर्थव्यवस्था, रोजगार सृजन में एमएसएमई क्षेत्र के महत्व के बारे में बताया। इसके साथ ही एमएसएमई क्षेत्र पर जलवायु परिवर्तन के प्रभाव के बारे में विस्तार से बात की।उन्होने एमएसएमई क्षेत्र के विकास हेतु भारत सरकार एवं भारतीय रिज़र्व बैंक की दूरदर्शिता के बारे मे बताया तथा एमएसएमई सेक्टर द्वारा सामना की जाने वाली विभिन्न चुनौतियों और उनको कम करने में बैंकरों की भूमिका के बारे में भी बताया। उन्होंने बैंकिंग क्षेत्र मे आधुनिक तकनीकी नवीनता पर भी अपने विचार साझा किए जो एमएसएमई क्षेत्र हेतु डिजिटल क्रेडिट की सुविधा के लिए उपयोगी है।
भारतीय रिज़र्व बैंक से सहायक महाप्रबंधक श्री राजेन्द्र बालौत द्वारा एमएसएमई संबन्धित विषयों पर एक प्रस्तुति दी गई जिसमे TReDS आदि से संबन्धित महत्वपूर्ण प्लैटफ़ार्म के बारे में जानकारी प्रदान की गई तथा भारत सरकार एवं भारतीय रिज़र्व बैंक की एमएसएमई से संबन्धित विभिन्न नीतियों के बारें में प्रतिभागयों को जानकारी दी ।कार्यक्रम में विभिन्न एमएसएमई इकाइयों से 100से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। बैठक में शामिल बैंकों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभागियों को संबोधित किया तथा एमएसएमई उद्यमियों के लिए उनकी ऋण योजनाओं और शिकायत निवारण तंत्र के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की। भारतीय रिजर्व बैंक एवं बैंकों के वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रतिभागियों के विभिन्न प्रश्नों का समाधान किया। उद्योग संघों के प्रतिनिधियों द्वारा भी उदयपुर में उद्योगों के सामने आने वाले विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।
कार्यक्रम के अंत में श्री राजेन्द्र बालौत ने मंच पर उपस्थित सभी अतिथिगण एवं प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया ।