सलूंबर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती रेशमा मीणा के समर्थन में की बैठक

उदयपुर। 08 नवंबर। राजस्थान उपचुनाव -2024 के क्रम में उदयपुर देहात जिला कांग्रेस के अंतर्गत आने वाली सलूंबर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती रेशमा मीणा के समर्थन में पूर्व मंत्री अर्जुन बामणिया, उदयपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे ताराचंद मीणा, पीसीसी महासचिव लाल सिंह झाला ने बैठक करी।
उदयपुर देहात जिला कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संजीव राजपुरोहित ने बताया कि सलूंबर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती रेशमा मीणा के समर्थन में सलूंबर नगर में पूर्व मंत्री अर्जुन बामणिया, उदयपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे ताराचंद मीणा एवं प्रदेश कांग्रेस महासचिव लाल सिंह झाला ने बैठक करी।
बैठक में पूर्व मंत्री अर्जुन बामणिया ने कहा कि राजस्थान की जनता को डबल इंजन की सरकार से जुमलों के अलावा कुछ नहीं मिला है। और हमें एकजुटता के साथ उपचुनाव लड़ना है और कांग्रेस प्रत्याशी को जीताकर जयपुर भेजना है जिससे राजस्थान की भाजपा सरकार को पता लगे कि जनता अब उनके झूठ और जुमलों को समझ चुकी है। राजस्थान की सभी सातों सीटों पर कांग्रेस जीत रही है और ये उपचुनाव भाजपा को आईना दिखाएगा।
उदयपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे ताराचंद मीणा ने कहा कि प्रदेश के पिछले 10 महीनों के कुशासन में राजस्थान की जनता त्रस्त हो चुकी है और राजस्थान में हो रहे उपचुनाव की सातों सीट कांग्रेस जीत रही है। इसलिए हमें सलूंबर में हमारे कांग्रेस प्रत्याशी को अधिक से अधिक वोटो से जीता कर जयपुर भेजना है।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव लाल सिंह झाला ने कहा की राजस्थान में पूर्ववर्ती अशोक गहलोत जी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने जो आम लोगों के हितों के लिए योजनाएं बनाई थी उनओं को भाजपा सरकार ने आते ही बंद कर दिया और अब राजस्थान की जनता भाजपा के जुमलों को समझ चुकी है और इन उपचुनाव में भाजपा को इसका जवाब मिलेगा और सलूंबर के साथ-साथ राजस्थान के सभी सातों सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी विजय होंगे।
बैठक में पूर्व मंत्री अर्जुन बामणिया, उदयपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रहे ताराचंद मीणा, पीसीसी महासचिव लाल सिंह झाला, उदयपुर देहात जिला कांग्रेस कोषाध्यक्ष मोहन लाल ओदिच्य सहित कई नेता एवं स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!