विधानसभा उपचुनाव की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित

– आरओ एवं ईआरओं को सभी बूथ पर अनिवार्यता निरीक्षण के निर्देश
डूंगरपुर, 30 अगस्त। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने शुक्रवार को ईडीपी सभागार में विधानसभा उप चुनाव की तैयारी से संबंधित बैठक ली। बैठक में उन्होंने सभी बूथ पर आरओ एवं ईआरओं द्वारा अनिवार्य रूप से निरीक्षण करने, आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने क्रिटिकल बूथ चिन्हित करने, हाउस होल्ड सर्वे करने, होम वोटिंग के लिए सर्वे करने तथा रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने बीएलओ के साथ बैठक करने तथा आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए सभी सेल का गठन शुरू करने के निर्देश दिए। बैठक में सभी प्रकोष्ठ प्रभारी से जानकारी ली गई तथा मतदाता सूची मुद्रण, ईपिक प्रिंटिंग, सेक्टर ऑफिसर्स नियुक्ति, प्रशिक्षण, रेंडमाइजेशन, वेब कास्टिंग, वीडियोग्राफी, पोस्ट बैलेट, स्ट्रांग रूम सहित अन्य सभी प्रकोष्ठों से संबंधित तैयारी की जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकेश चौधरी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल पहाडि़या, सीमलवाड़ा उपखंड अधिकारी कपिल कोठारी सहित प्रकोष्ठ प्रभारी मौजूद रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!