गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर बैठक आयोजित

पुरस्कृत होने वाले अधिकारी / कर्मचारी को संबंधित विभाग के विभागाध्यक्ष का प्रमाण पत्र प्रेषित करना होगा

चित्तौड़गढ़, 9 जनवरी। गणतंत्र दिवस समारोह 2023 के आयोजन हेतु अधिकारियों की बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर गीतेश श्री मालवीय की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास सभागार में आयोजित की गई। बैठक में समारोह के सफल आयोजन हेतु विभागवार अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर पुरस्कृत होने वाले अधिकारी / कर्मचारी को संबंधित विभाग के विभागाध्यक्ष का प्रमाण पत्र प्रेषित करना होगा। साथ ही, ऐसे अधिकारी / कर्मचारी ही सम्मानित किए जाएंगे, जिन्हें विगत 5 वर्षों में यह सम्मान नहीं मिला हैं। उन्होने बताया कि समाज सेवा के क्षेत्र में विशिष्ठ कार्य, नवाचार आदि करने वाले व्यक्तियों तथा संस्थाओं को भी सम्मानित किया जाएगा। पुरस्कृत होने वाले गैर सरकारी व्यक्ति का पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य होगा।

बैठक में समारोह स्थल पर व्यवस्थाएं, झांकियां, सामूहिक नृत्य आदि कार्यक्रमों के आयोजन पर चर्चा की गई। बैठक में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!