वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने बताया कि दिनांक 19 सितम्बर 2024 को होटल एसोसिएशन उदयपुर और बिजनेस सर्कल इंडिया के प्रतिनिधि, होटल एसोसिएशन उदयपुर के उपाध्यक्ष एवं बीसीआई टूरिज्म के चार्टर प्रेसिडेंट यशवर्धन राणावत, होटल एसोसिएशन उदयपुर के कार्यकारी सदस्य एवं बीसीआई के संस्थापक मुकेश माधवानी, और बीसीआई के अध्यक्ष विप्लव कुमार जैन ने राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा से एसेंशिया लग्ज़री रिसॉर्ट एंड स्पा, उमरड़ा, उदयपुर में मुलाकात की। इस महत्वपूर्ण बैठक में तीन गहन रूप से शोधित पत्र मुख्यमंत्री महोदय को प्रस्तुत किए गए:
1. उदयपुर को यूनेस्को विश्व धरोहर शहर के रूप में नामांकित करने का प्रस्ताव – उदयपुर को विश्व धरोहर शहर के रूप में मान्यता दिलाने हेतु शोधपूर्ण बिंदुओं का व्यापक प्रस्तुतीकरण। (पत्र: होटल एसोसिएशन उदयपुर)
2. उदयपुर में अवसंरचनात्मक सुधार की अत्यावश्यकता – गुणवत्तापूर्ण नियंत्रण और प्रमुख अवसंरचनात्मक परियोजनाओं के कुशल क्रियान्वयन पर जोर दिया गया। झीलों, बावड़ियों, पहाड़ियों, महलों, हवेलियों, बागों और पुराने शहर के कुछ क्षेत्रों के पैदल मार्ग निर्माण पर विशेष ध्यान दिया गया। ट्रैफिक जाम और काम नहीं कर रही सीवरेज प्रणाली, जो उदयपुर के कुछ क्षेत्रों में भूजल को प्रभावित कर रही है, को भी प्रमुखता से उठाया गया। (पत्र: होटल एसोसिएशन उदयपुर)
3. उदयपुर में फिल्म सिटी स्थापित करने का प्रस्ताव – इससे न केवल उदयपुर में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, बल्कि यह उदयपुर को विश्वभर के फिल्म निर्माताओं के लिए शीर्ष गंतव्य के रूप में सुदृढ़ करेगा। फिल्म सिटी उदयपुर की वैश्विक पहचान को भी बढ़ावा देगी और इससे जुड़े नए औद्योगिक अवसंरचना का विकास होगा। (पत्र: बिजनेस सर्कल इंडिया)
मुख्यमंत्री महोदय के साथ राजस्थान भाजपा अध्यक्ष श्री मदन जी राठौड़, उदयपुर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के विधायक, सांसद, और अन्य गणमान्य अधिकारी भी उपस्थित थे। इस महत्वपूर्ण बैठक की सफलता के लिए हम कलेक्टर साहब, आईजी साहब और एसपी साहब के सहयोग के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं।
हम अपने दूरदर्शी होटल एसोसिएशन उदयपुर अध्यक्ष और बीसीआई के उपाध्यक्ष श्री सुदर्शन देव सिंह करोही जी के प्रति भी आभारी हैं, जिनकी सतत प्रेरणा और प्रोत्साहन हमारा सफलता की ओर मार्गदर्शन करते हैं।