सीएमएचओ ने क्षेत्र का दौरा कर रोगियों से पूछा हाल
प्रतापगढ़। जिले में डेंगू के केस आने के बाद चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है।
शनिवार को सीएमएचओ डॉ वी डी मीना ने टीम के साथ प्रभावित क्षेत्रों में निरीक्षण किया। उन्होंने पिपलखुट्, मुंगाना,धारियाबाद सीएससी पर भर्ती रोगियों से मुलाकात कर डॉक्टर दवाइयां की उपलब्धता के साथ कुशलक्षेम पूछी।
इसके साथ ही क्षेत्र के बीसीएमओ से एंटी लार्वा छिड़काव, फॉगिंग सर्वे और साफ सफाई कार्य का जायजा लिया।
सीएमएचओ डॉ वी डी मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि मौसमी बीमारियों के बाद डेंगू और मलेरिया रोगों केस बढ़ रहे हैं। इसको देखते हुए चिकित्सा विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। उन्होंने बताया कि सभी उपखंड में रेपिड रिस्पांस टीम प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। डेंगू मलेरिया वाले प्रभावित स्थान पर टीम के द्वारा फागिंग और ब्लड स्लाइड लेने का कार्य किया जा रहा है। इसी के साथ क्षेत्र में आशाओं के द्वारा सर्वे अभियान चलाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि सभी भी सीएमओ को क्षेत्र में नीम हकीमो के खिलाफ प्रशासन के साथ मिलकर कार्यवाही भी करने के निर्देश दिए हैं। वहीं घर घर आईईसी गतिविधि पर जोर दिया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान बीसीएमओ डॉ राजेश बिजारणिया, मुंगाना सीएससी प्रभारी डॉ जीवराज मीणा, धारियाबाद सीएससी प्रभारी डॉ जितेंद्र बागड़िया, एपिडेमियोलॉजिस्ट सचिन शर्मा साइट्रिक नर्स महेश पाटीदार मौजूद थे।