जीवन की सार्थक शिक्षा स्कूल से ही प्राप्त होती है -भूपाल नंदा

भूपाल नन्दा को विक्रम गौरव सम्मान और आलोक रत्न सम्मान से नवाजा
उदयपुर 10 जन। अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति एवं आलोक संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आज आलोक संस्थान के व्यास सभागार में भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के प्रमुख मुख्य लेखा नियंत्रक जो कि 9 वित्तीय प्रबन्ध मंत्रालयों के वित्तीय प्रबंध को देखते हैं ऐसे आलोक संस्थान के पूर्व छात्र परिषद के रत्न भूपाल नंदा को आलोक रत्न और अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति ने विक्रम गौरव सम्मान प्रदान किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आलोक संस्थान के निदेशक डॉ प्रदीप कुमावत ने कहा कि भूपाल नंदा एक ऐसे प्रतिभाशाली व्यक्तित्व के धनी है जिन्होंने अपनी कर्मशीलता के माध्यम से न सिर्फ आलोक का नाम बल्कि मेवाड़ के नाम को भी गौरवान्वित किया है।

भूपाल नंदा ने आज आलोक संस्थान सेक्टर 11 मे आलोक संस्थान के संस्थापक श्रद्धे्य आचार्य श्री श्यामलाल कुमावत को श्रद्धांजलि देकर पुष्प गुच्छ अर्पण करते हुए उनकी प्रतिभा के समक्ष बोलते हुए कहा कि मुझे जो भी संस्कार मिले मुझे जो नेतृत्व गुण मिले हैं और जो मैं भारत सरकार में इतने विभागों का काम देख पा रहा हूं उसके पीछे मेरे आलोक संस्थान और श्रद्धेय श्यामलाल कुमावत की शिक्षा आज मेरे काम आ रही है।
इस अवसर पर उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि वह आज जो कुछ भी हैं जीवन में समय प्रबंधन को बहुत प्रभावी ढंग से आलोक के माध्यम से सीख पाया। जीवन में कुछ भी असंभव नहीं है। अगर आप कड़ी मेहनत करते हैं और लक्ष्य पर अपना ध्यान केंद्रित रखते हैं तो आप निश्चित रूप से अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि इसका उदाहरण मैं स्वयं हूँ। भूपाल नन्दा उदयपुर में केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और राजस्थान सरकार की ओर से तीन दिवसीय आयोजित चिंतन शिविर की बैठक में सम्मिलित होने के लिए आए हुए है।

इस अवसर पर भूपाल नंदा को शॉल ओढाकर, पगड़ी पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर आलोक संस्थान के निदेशक डाॅ प्रदीप कुमावत द्वारा आलोक रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया एवं अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति द्वारा मेडल पहनाकर विक्रम गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर कमलेन्द्र सिंह पंवार, कृष्णकांत कुमावत, शिवसिंह सांलंकी, भूपेन्द्रसिंह भाटी, शशांक टांक, निश्चय कुमावत, प्रतीक कुमावत, हितिषा कुमावत सहित गणमान्य उपस्थित थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!