एम .बी. कॉलेज पूर्व छात्र परिषद सदस्यों ने शीतकालीन पिकनिक व वन भ्रमण कार्यक्रम आयोजित

उदयपुर 4 दिसंबर
एम .बी. कॉलेज पूर्व छात्र परिषद सदस्यों ने शीतकालीन पिकनिक व वन भ्रमण कार्यक्रम चीरवा के कारेलो का गुढा स्थित अति प्राचीन शिव मंदिर में आयोजित कर हर्षोल्लास से मनाया।  यह मंदिर करीब 600 वर्ष पुराने भेरों जी के देवरे की जमीन पर बना है व उदयपुर की स्थापना से पूर्व भी मेवाड़ एकलिंगजी दीवान (राजवंश) उक्त देवरे पर नियमित दर्शन करते रहें है।  सदस्यों ने एम एल एस यू  के पूर्व कुलपति प्रो. आई. वी .त्रिवेदी के निर्देशन में जंगल मे उग रहे पेड़ों का निरीक्षण कर उनके सामयिक महत्व को समझा ।
मीडिया प्रभारी प्रो विमल शर्मा ने बताया कि सदस्यों ने गीत – संगीत, डांस व हास्य चुटकुलों से भरपूर मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस माह जन्मदिन मनाने वाले सदस्यों का बहुमान कर सम्मानित किया गया एवं सुदीर्घ जीवन की  शुभकामनाएं प्रेषित की गई ।
पिकनिक में अध्यक्ष प्रो. महीप भटनागर, महा सचिव शांति लाल भंडारी, कोषाध्यक्ष राजेंद्र खोखावत, सचिव डॉक्टर आर. के. गर्ग, प्रकाश तातेड़ ,डॉक्टर बी.एल. चावत  ,नरेश शर्मा सहित 70 सदस्य उपस्थित रहे।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!