महापौर उपमहापौर ने किया इंदिरा नगर कच्ची बस्ती का दौरा

विभिन्न समस्याओं से हुए अवगत, जल्द होगा समाधान।
अतिक्रमण हटाने के लेकर दिए निर्देश
उदयपुर। नगर निगम महापौर गोविंद सिंह टाक एवं उपमहापौर पारस सिंघवी गुरुवार को गोवर्धन विलास स्तिथ इंदिरा नगर कच्ची बस्ती पहुंचे, वहां पर उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात कर विभिन्न समस्याओं से अवगत हुए।
उपमहापौर पारस सिंघवी ने बताया कि कच्ची बस्ती निवासियों ने बस्ती में 30 फीट रोड पर कई लोगों द्वारा कबाड़ एवं अन्य सामान डालकर रास्ते को पाट दिया है। इनको देखकर अन्य लोगों द्वारा भी लगातार अतिक्रमण किया जा रहा है। जिससे बस्ती में कई प्रकार की समस्या हो रही है। इस इस पर महापौर ने सभी को आश्वस्त किया कि जल्द ही बस्ती को व्यवस्थित किया जाएगा, एवं हो रहे अतिक्रमण को हटवा कर रोड को व्यवस्थित करवाया जाएगा। इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद महेश त्रिवेदी भी उपस्थित रहे।
बिना अनुज्ञा मीट व्यापार करने वालो को दिया नोटिस।
नगर निगम उदयपुर द्वारा गुरुवार को शहर के गोवर्धन विलास बस्ती क्षेत्र के पास बिना अनुज्ञा मांस बेचने वाले व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नोटिस दिया गया है ।
नगर निगम उप महापौर एवं स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष पारस सिंघवी ने बताया कि गुरुवार को महापौर गोविंद सिंह टाक द्वारा इंदिरा नगर कच्ची बस्ती का निरीक्षण किया गया था, जहा लोगो द्वारा अवगत करवाया गया की यहां मीट व्यवसाई बिना अनुज्ञा के अवैध रूप से कारोबार संचालित कर रहे हैं। महापौर द्वारा संज्ञान में आने पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। निर्देश की पालना में निगम स्वास्थ्य अधिकारी सत्यनारायण शर्मा ने वहा 2 व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी किए हैं। साथ ही उनको हिदायत दी गई कि बिना अनुज्ञा के यह व्यवसाय नहीं करें अन्यथा जुर्माना वसूल करते हुए सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!