मातृकुंडिया अखिल भारतीय दर्जी समाज के दो अध्यक्ष किये मनोनीत, गोठवाल बने उपाध्यक्ष 

फतहनगर। चितोड़गढ़ जिले के राशमी क्षेत्र मे मेवाड के हरिद्वार मातृकुंडिया मे अखिल भारतीय श्री विठ्ठलेश्वर नामदेव दर्जी समाज का रविवार को नामदेव धर्मशाला मे पंडित गोपाल शर्मा के द्वारा विधिवत रूप से संत नामदेव महाराज व विठ्ठलेश्वर भगवान की पूजा अर्चना की गयी इसके बाद नवनिर्मित हॉल का उद्घाटन  अध्यक्ष इन्द्रमल रुनवाल व सभा अध्यक्ष गोवर्धन तोलम्बिया एव कार्यकारिणी व समस्त दर्जी समाज के द्वारा किया गया साथ ही हॉल मे समाज बंधुओ ने मिलकर हनुमान चालीसा का पाठ किया । दर्जी समाज के अध्यक्ष इन्द्रमल रुनवाल व समाज के सदस्यों ने भीलवाड़ा, चितोड़गढ़,अजमेर, राजसमंद, उदयपुर,प्रतापगढ़ सहित से आये समाज के बंधुओं एव अतिथियों का स्वागत व अभिनंदन किया गया ।
इसके बाद सर्व सहमति से चुनाव प्रक्रिया प्रारम्भ हुई जिसमे वरिष्ठ पूर्व अध्यक्ष रामचंद्र रोलानिया ने उक्त जानकरी देते हुए बताया कि दर्जी समाज मे तीन वर्ष के लिये अध्यक्ष पद का कार्यकाल निर्धारित रहता है जिसमे समाज के चुनाव के लिये आठ नामांकन प्राप्त हुए थे जिसमे छ:सदस्यों ने अपना नामांकन वापस उठा लिया. इसके बाद दो नामांकन रहने पर सर्व सम्मति नही होने से समाज के द्वारा पांच पंचो के फैसले पर फैसला लिया गया जिसमे दोनो सदस्यो को अध्यक्ष बनाने की सहमति बनी और तीन वर्ष के कार्यकाल को दोनो अध्यक्ष मे विभाजित किया गया । दर्जी  समाज बन्धुओ ने अध्यक्ष पद के लिये भगवती लाल सर्वा सहाड़ा व गोवर्धन तोलम्बिया झूपड़िया को मनोनित किया गया. साथ ही उपाध्यक्ष  के लिए भेरूलाल गोठवाल कोटड़ी को बनाया गया । इसी के साथ कोषाध्यक्ष चांदमल ऊंटवाल आरनी,संगठन मंत्री पंकज गोठवाल हथियाना, नारायण नईवाल आमली ,महामंत्री नरेंद्र गोठवाल कारुण्डा, जगदीश फलोदिया कारोई नयी कार्यकारिणी बनाई गयी । मेवाड महासभा के अध्यक्ष बालमुंद तोलम्बिया,रामचंद्र टेलर पोटला,शांति लाल ठाडा,कैलाश कावलिया, केली सरपंच राधेश्याम टेलर,सरपंच करोई भगवती लाल टेलर, सुरेश गोठवाल,सुनील कीजड़ा, रमेश छापरवाल, बंशीलाल टेलर,उदयराम गोठवाल करेड़ा,राजमल गोठवाल,चंद्रेश कीजड़ा,ओम कीजड़ा आरनी,बबलू , कमलेश ठाडा,लादु टेलर,कैलाश ऊंटवाल,राजमल ऊंटवाल,लक्ष्मी लाल गोठवाल,महेंद्र गोठवल,जगदीश टेलर, महावीर टेलर सहित समाज बंधु  रहे । प्रहलाद गोठवाल ने बताया कि दर्जी समाज के चुनाव समाज के सभी सदस्यों एव समाज के बंधुओ कि उपस्थिति मे सर्व सहमति से सम्पन्न किये गये और  साथ ही नवनिवर्चित
अध्यक्ष एव उपाध्यक्ष एव नई कार्यकारिणी का शपथ समारोह एव होली स्नेह मिलन कार्यक्रम होली के बाद रखा जायेगा ।
कार्यक्रम का मंच संचालन शांति लाल छापरवाल ओम कीजड़ा के द्वारा किया गया ।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!