बांसवाड़ा : लालीवाव के विराट धार्मिक समारोह के लिए मातृशक्ति जुटी तैयारियों में

बांसवाड़ा, 28 सितम्बर/लालीवाव मठ में आगामी 20 नवम्बर से होने जा रहे विराट धार्मिक महोत्सव की तैयारियों में मातृशक्ति भी पूरे उत्साह से जुटी हुई है।
मठ में शनिवार शाम विभिन्न समाजों, संस्थाओं और संगठनों की सदस्याओं के साथ ही जागरुक महिलाओं की बैठक लालीवाव पीठाधीश्वर महामण्डलेश्वर श्रीमहंत हरिओमदास जी महाराज के सान्निध्य में हुई। इसमें बांसवाड़ा में होने जा रहे अपनी तरह के पहले विराट धार्मिक महोत्सव में हरसंभव सहभागिता निभाने का संकल्प व्यक्त किया गया।
श्रीमहंत हरिओमदासजी महाराज ने महोत्सव के उद्देश्यों और कार्यक्रमों पर विस्तार से जानकारी दी और उपस्थित महिलाओं से इसमें अधिक से अधिक भागीदारी निभाते हुए पुण्य लाभ पाने का आह्वान किया।
बैठक में मिथिलेश कौशिक, उपाध्यक्ष सोनू अग्रवाल सहित साधना देवड़ा, प्रतिभा जैन, दीप्ता श्रीवास्तव, सावित्री जांगिड़, सुनीला शर्मा, सपना व्यास, मीनीक्षा अग्रवाल, हेतल अग्रवाल, मीना जांगिड़, कृष्णना मेहता, पिंकी जोशी, शारदा परमार, दीपिका भावसार आदि ने हिस्सा लिया।
सामाजिक एवं धार्मिक क्षेत्रों में रचनात्मक गतिविधियों में जुटी इन महिलाओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए आयोजन की प्रशंसा की और अपनी ओर से व्यापक सहभागिता का विश्वास दिलाया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!