भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अखाड़ा प्रदर्शन का हुआ आयेाजन
बारीस के बीच दूसरे राउंड में ओम साईराम गू्रप ने 24 फीट उंची दही हांडी फोड़ी
उदयपुर 28 अगस्त / महादेव धमोत्सव सेवा समिति की ओर से विश्वविद्यालय मार्ग स्थित बेकनी पुलिया चौराहे पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बारीस के बीच जन्माष्टमी के पावन पर्व पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयेाजन किया जायेगा। अध्यक्ष मान सिंह हाड़ा ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि बालाजी मंदिर के मठाधीश अमर गिरी महाराज, विशिष्ठ अतिथि दिलीप सिंह यादव, जितेन्द्र बाबेल, हरीश शर्मा, गैराज समिति अध्यक्ष मनोहर चौधरी, हुल्लास चंद जैन, डॉ. विष्णु बंशीवाल, एडवोकेट रामकृपा शर्मा, अशोक चौधरी थे। समारोह से पूर्व पिछले दिनों उदयपुर शहर में हुई घटना में देवराज मोची के निधन पर उसके चित्र पर पुष्पांजली अर्पित कर नमन किया। देवेन्द्र बेरवा ने बताया कि इस अवसर पर बारीस की बुंदाबांदी के बीच भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं उस्ताद यशवंत चौधरी के पहलवानों द्वारा भव्य अखाडा प्रदर्शन किया। देर रात मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें शहर की नवदीप ग्रूप पहाडा, सनराईज ग्रूप कुम्हारवाडा, बजरंगबली ग्रूप आदर्श नगर, श्रीराम ग्रूप उदयपुर, ओम साईराम ग्रूप जगदीश चौक, एकता ग्रूप की टीमों ने भाग लिया। दुसरे राउंड में ओम साई राम ग्रूप जगदीश चौक ने 24 फीट उंची दही हांडी को फोड विजयी ट्राफी अपने नाम की। विजेता टीम को अतिथियों द्वारा ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रूपये की नकद राशि से पुरस्कृत किया गया।