गाड़ी में तोड़फोड़ व मारपीट कर जेवरात लूट के मामले में मसाला गैंग का मुख्य सरगना व 03 सहयोगी गिरफ्तार 

थाना गोगुन्दा। दिनांक 29.05.2023 को प्रार्थी सिमरनजीत सिंह ने रिपोर्ट पेश की कि रात्री 03.30 ए.एम. पर झिण्डोली रामा मार्ग पर कुछ युवको ने हमारे साथ मारपीट कर हमारी गाडी को नुकसान पहुंचाया व जेवरात छिन लिये। जिस पर प्रकरण संख्या 202/2023 धारा 323, 341, 394, 427 भादस में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर विकास शर्माके निर्देशानुसार श्रीमती रंजीता शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय व भुपेन्द्र वृताधिकारी वृत गिर्वाके सुपरविजन में कमलेन्द्र सिंह थानाधिकारी, गोगुन्दा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी सहयोग से वारदात में शामिल मसाला गैंग के मुख्य सरगना  विजयसिहं उर्फ वीनु पिता चन्दन सिहं निवासी झिण्डोली थाना गोगुन्दा जिला उदयपुर व गैंग के अन्य सदस्यविजय उर्फ वीनु पिता दिनेश निवासी रामा थाना सुखेर जिला उदयपुर, नाहरसिहं पिता भीम सिहं निवासी खमनौर तथा निर्भय सिहं उर्फ नबु पिता चन्दन सिहं निवासी झिण्डोलीथाना गोगुन्दा जिला उदयपुर कोगसीयार के जंगल से बाद पुछताछ गिरफ्तार कर प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
विजय सिहं उर्फ वीनू थाना सुखेर के प्रकरण संख्या 506/2022 धारा 147, 148,149, 323, 324, 341, 365, 307 भादसव एससी एसटी एक्ट, प्रकरण संख्या 300/2022 धारा 341, 323, 147, 148 भादसव एससी एसटी एक्ट में पिछले 01 वर्ष से वांछित चल रहा है।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!