धार्मिक जुलूस में पथराव करने वालों के घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग
संवाद सूत्र, उदयपुर। चित्तौड़गढ़ जिले के पहुँना गांव में धार्मिक जुलूस पर समुदाय विशेष के लोगों के पथराव की घटना और एक व्यक्ति की मौत के बाद तनाव की स्थिति गुरुवार को भी बनी रही। क्षेत्र के व्यापारियों ने लगातार दूसरे दिन अपने प्रतिष्ठान नहीं खोले, जबकि हिन्दू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन कर आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग की। इस बीच इस मामले में गिरफ्तार 18 आरोपियों को अदालत के निर्देश पर जेल भेज दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार पहुँना गांव में हिन्दू जागरण मंच के नेतृत्व में विभिन्न संगठनों ने जिला कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। उनकी मांग आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाए जाने की है। इस बीच गुरुवार को पहुंना गांव के कारोबारियों ने अपने प्रतिष्ठान पूरे दिन बंद रखे।
गौरतलब है कि गत मंगलवार को दसवीं की रात चित्तौड़गढ़ जिले के पहुंना कस्बे में हर साल की भांति निकाले जा रहे धार्मिक जुलूस पर समुदाय विशेष के लोगों ने पथराव कर दिया था। जिसके चलते अफरा—तफरी का माहौल बन गया, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए थे। उनमें से एक की मौत अस्पताल में उपचार के दौरान हो गई थी। जिसके बाद पहुंना कस्बे में भारी पुलिस बल तैनात है, जबकि हिन्दू संगठन इस घटना को लेकर उद्वेलित हैं।