मार्बल एसोसिएशन के पदाधिकारी उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह व रीको अधिकारियों से मिल 700 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव दिया

उदयपुर। उदयपुर मार्बल एसोसिएशन के पदाधिकारी आज जयपुर में राज्य के उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से मिल 400 व्यापारियों के नये उद्योग लगानें व 700 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव दिया।
अध्यक्ष पंकज गंगावत ने बताया कि उदयपुर मार्बल मंडी में मार्बल उद्योग क्षेत्र के लगभग 400 व्यापारियों का नए उद्योग लगाने के आवेदन पत्र (डव्न्) व लगभग 700 करोड़ का निवेश हेतु प्रस्ताव दिया। भीलों का बेदला औद्योगिक क्षेत्र “मार्बल जोन” के नाम से प्रस्तावित करनें तथा औद्योगिक क्षेत्र का विकास करने के लिए का निवेदन किया। नए औद्योगिक क्षेत्र के लिए सुखेर के आस पास क्षेत्र में मार्बल इंडस्ट्रीज के लिए जगह देने हेतु कहा गया द्य इस पर माननीय उद्योग मंत्री ने सकारात्मक पहल करते हुए कहा की बहुत जल्द ही इस समस्या का निदान किया जायेगा।
इसके साथ ही सभी पदाधिकारियों ने रीको प्रबंधक निदेशक इन्द्रजीत सिंह से मिलकर उदयपुर मार्बल मंडी के रीको क्षेत्र में आ रही समस्या के विषय में चर्चा की एवं औद्योगिक क्षेत्र विस्तार में आ रही रुकावट का तुरंत सक्रियता से समाधान करने का निवेदन किया जिस पर प्रबंधक निदेशक ने समाधान करने हेतु आश्वश्त किया।
उदयपुर मार्बल औद्योगिक क्षेत्र के सडकों, लाइट, नालों एवं अन्य प्रकार की समस्या के समाधान हेतु भी निवेदन किया,साथ ही सभी पदाधिकारी रिको के उच्च अधिकारियों से मिलकर भी सभी तरह की समस्याओं पर बिंदुवार चर्चा की।
सचिव नीरज शर्मा ने बताया कि सभी पदाधिकारियों ने मिलकर माननीय उद्योग मंत्री एवं रीको डॉ. इन्द्रजीत सिंह का पगड़ी व उपरना पहनाकर स्वागत किया। पदाधिकारियों ने उद्योग मंत्री तथा रीको प्रबंधक निदेशक को उदयपुर आनंे तथा उदयपुर मार्बल एसोसिएशन कार्यालय पर एक बैठक करने का निवेदन किया। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राव, उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार मौर, सह सचिव नरेन्द्र सिंह राठौड़, कोषाध्यक्ष कुलदीप जैन एवं विरमदेव सिंह कृष्णावत उपस्थित थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!