उदयपुर। मार्बल एसोसिएशन को ओर से नव निर्मित कार्यालय पर घनश्याम सिंह कृष्णावत सभागार में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट मैच के फाइनल महा मुकाबले के प्रसारण का बड़ी स्क्रीन पर दिखाए जाने की व्यवस्था की गई|
अध्यक्ष पंकज गंगावत ने बताया की भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच आज फाइनल महा मुकाबले का प्रसारण को बड़ी साइज की स्क्रीन पर दिखाने का कार्य किया गया| फाइनल मैच देखने हेतु काफी संख्या में मार्बल व्यापारी उपस्थित हुए| सभी व्यापारियों ने चाय पकोड़ी का लुफ्त लेते हुए चौके छक्के की बारिश पर ताली बजाकर मैच देखने का आनंद लिया |