उदयपुर। हिरणमगरी से.6 जड़ाव नर्सरी के पास स्थित महाकाल मोटर्स शोरूम की प्रथम वर्षगांठ तथा दशहरा एवं दीपावाली पर्व के अवसर पर शोरूम की ओर ग्राहकों के लिये प्योर ईवी स्कूटर एवं मोटरसाईकिल पर अनेक आकर्षक उपहार दिये जाने की आज घोषणा की।
शोरूम के निदेशक विमल कोठारी ने बताया कि शोरूम पर उपलब्ध सभी इलेक्ट्रिक दुपहिया स्कूटर एंव मोटरसाईकिल पर जबरदस्त कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। पिछले लम्बे समय से ईवी वाहनों का क्रेज लगातार बढ़ता ही जा रहा है। ग्लोबल वार्मिंग के लिहाज से भी इलेक्ट्रिक वाहन पर्यावरण के लिए काफी उपयेागी है। अभी इलेक्ट्रिक वाहनों का ही ट्रेड चल रहा है, इलेक्ट्रिक वाहन सभी वर्ग आयु के पुरुषों तथा महिलाओं के लिए सुरक्षित और सुगम भी है, युवाओं के बाइक के प्रति आकर्षण को देखते हुए हमारी कंपनी प्योर ईवी ने शानदार डिजाइन और काफी नए फीचर्स के साथ बहुत ही आरामदायक बाइक लॉन्च किया है।
उन्होंने बताया कि शोरूम पर उपलब्ध गाड़ियों में डेढ़ किलोवॉट से लेकर साढ़े तीन किलॉवाट वाली बैटरी लगी हुई है। स्कूटर 6 से 7 घ्ंाटे में पूरी चार्ज हो कर लगभग 85 से से 211 किलोमीटर तक आसानी से चलती है। कंपनी ने इन सभी गाड़ियों में हिल असीट नामक तकनीक का इस्तेमाल किया है जिसमें गाड़ी ओटो मोड पर चलती है। कंपनी की गाड़ी एक ही रेस में चढ़ाई पर आसानी से चढ़ जाती है। इन गाड़ियों में कार वाली तकनीक का इस्तेमाल करते हुए इसमें रिवर्स मोड भी दिया गया है। इन गाड़ि़यों की रेंज 74 हजार रूपयें से लेकर 170000 रूपयें एक्स शोरूम कीमत रखी गई है।
विेमल कोठारी ने बताया कि इन गाड़ि़यों मंे सर्विस की कोई समस्या नहीं रहती है। क्योंकि शोरूम पर ही इसका सर्विस सेन्टर खोला गया है। बैटरी को रिप्लेस करने की आवश्यकता नहीं होती है क्योंकि बैटरी खराब होने पर पूरी बैटरी नहंी वरन् उसमें लगे उसके उन सेल को बदला जाता है जो खराब हो जातेे है। उन्होंने बताया कि शोरूम की ओर से सभी दोपहिया वाहनों पर 9 हजार तक का कैश डिस्काउंट के साथ ही गोल्डप्लेटेड चांदी का सिक्का भी दिया जा रहा है।