उदयपुर, 08 जून। विश्व भर में अपनी झीलों के लिए पर्यटकों की पसंदीदा लेकसिटी उदयपुर का नजारा सिर्फ मानसून में ही नहीं अपितु तपती ग्रीष्म ऋतु में भी मनमोहना होता है। शहर की शान फतहसागर और नेहरू गार्डन का यह नजारा जनसम्पर्क विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. कमलेश शर्मा ने क्लिक किया है।
मनमोहना उदयपुर
