ब्लेकमेल कर अब तक हड़पे तीन लाख रुपए
उदयपुर। बीटेक छात्रा को झांसा में लेकर होटल में ले जाकर दुष्कर्म कर उसके न्यूड फोटो व वीडियो क्लिप तैयार कर ब्लेकमेल कर तीन लाख रुपए हड़पने और कई बार शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को उसे अदालत में पेश किया जहां उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।
सविना थानाधिकारी योगेंद्र व्यास ने बताया कि 23 वर्षीय बीटेक छात्रा ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष परिवाद पेश किया जिसमें बताया कि 2020-21 में एसएस इंजीनियरिंग कॉलेज उमरड़ा में बी टेक की पढ़ाई कर रही थी उस दौरान वजावा रावत उदपुर वाटी गुढ़ागौड़जी झुंझुनू हाल अशोकनगर जावरमाइंस निवासी पवन उर्फ होरिल पुत्र मक्खन लाल सोनी से जान पहचान हुई जो जावरमाइंस में इंजीनियरिंग विभाग प्राइवेट कंपनी में जोब करता है। वर्ष 2021 में झांसा देकर एकलिंगपुरा उमरड़ा रोड पर स्थित होटल में ले गया जहां नशीला पेय पिलाकर मुझे बेहोश कर जबरन दुष्कर्म किया। फोटो वीडियो भी अपने मोबाइल में बना लिए और उसके बाद आरोपी मुझे ब्लेकमेल कर मुझसे दुष्कर्म करता रहा और परिवार को मारने की धमकी देता रहा। अक्टूबर 2021 में नौकरी पर मेरी लग गई। इस दौरान आरोपी मुझे डरा धमका कर मेरे न्यूड फोटो व वीडिेयो सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देकर बैंक ट्रांजेक्शन के जरिए तीन लाख रुपए हड़प लिए और मुझे वह बर्बाद करने की धमकी देता रहा। डर के मारे मै उसका विरोध नहीं किया। 16सितम्बर 2022 को पवन के मित्र फरजान उर्फ बबलू के साथ मुझे अपनी कार में बैठाया और मुझे प्रसाद के रूप में मिठाई खिलाई जिससे मैं बेहोश हो गई। वे मेरा अपहरण कर भीलवाड़ा ले गए। होश आने पर अपने आप को भीलवाड़ा में पाया। उसने मोबाइल से परिजनों को सूचना देने की कोश्शि की तो आरोपी ने मोबाइल छिन कर स्विच आॅफ कर दिया। इस दौरान पवन उर्फ बबलू को भनक लगी कि मेरा परिवार व पुलिस पीछा कर रहा है। इस पर आरोपी कार बस स्टेण्ड पर छोड़कर उसे जबरन बस से दिल्ली के पहाड़गंज स्थित होटल में ले गए। इस दौरान परिवार व पुलिस भी लोकेशन ट्रेस कर मौके पर पहुंचे तो आरोपी ने डरा धमका कर यही बयान देने को धमकाया कि मैं अपनी इच्छा से आई हूं वरना परिणाम अच्छा नहीं होगा। आरोपी ने मेरे फोन में जो डाटा था वह भी डिलीट कर दिए। मैंने आरोपी के भय से नौकरी छोड़ दी। आरोपी पवन मुझे व मेरे परिवार को लगातार धमका रहा है। उसके पिता मक्खन मां संतोष मामा मनोज, जीजा पुलिस कार्रवाई न करने के लिए धमकी दे रहे हैं। पवन का दोस्त टीडी निवासी भुवन के जरिए तांत्रित विद्या करा कभी मरा मुर्गा मंदिर दारू की बोतल, सिंदुर मूंग उड़द गुलाल व इत्र आदि से मेरे उदयपुर स्थित आवास व गांव में दादा दादी के मकान में करके परिजनों को भयग्रस्त कर रहा है। और मुझे धमकी दे रहा है अपहरण कर ही दम लेगा। आरोपी का मामा मनोज सोनी हिंदुस्तान जिंक लि में वाइस प्रेसीडेंट है और धमकी देता है कि पुलिस भी कुछ बिगाड़ नहीं सकती। गत 20 मार्च को पिता की दुकान पर बैठी तो उस दौरान दो अज्ञात महिला आई और अजीब सी चीज दुकान में छिड़क गई और इशारा कर एकांत में पपवन से मिलने का दबाव बनाया। पवन की हरकतों से परेशान होकर मैने हिम्मत जुटाकर एसपी के समक्ष परिवाद पेश किया जिस पर सविना पुलिस ने मामला दर्ज किया। जांच पड़ताल के बाद आरोपी पवन सोनी उर्फ होरिल को गिरफ्तार किया। आरोपी से मामले में विस्तृत जांच पड़ताल करने के बाद बुधवार को अदालत में पेश किया जहां उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। आरोपी की ओर से अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट क्रम तीन की अदालत में जमानत का प्रार्थना पत्र पेश किया अभ्ज्ञियोजन अधिकारी रुबीना मोती फतह ने मामला गंभीर प्रकृति का होना बताया और आरोपी को जमानत का लाभ देना न्यायोचित नहीं है। दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए पीठासीन अधिकारी डॉ पीयूष जैलिया ने आरोपी के जमानत प्रार्थना पत्र को नामंजूर कर दिया।