मलंग बीट्स का इन्स्ट्रूमेंट प्लेयर्स का ऑडिशन 12 जनवरी को  -माधवानी

उदयपुर – एम स्क्वायर के बैनर तले शहर की संगीत जगत् की उभरती संस्था मलंग बीट्स गोल्डन वॉइस अपने पहले टेलेंट हंट इवेंट में शहर को उभरते सिंगर्स को पहचान देने के बाद अब लेकर आ रहा हैं मलंग सिम्फ़नी

मलंग बीट्स के  मुकेश माधवानी ने बताया कि हम आगामी 12 जनवरी को अशोका पैलेस में इन्स्ट्रूमेंट प्लेयर्स को करियर ब्रैक देने के लिए मलंग सिम्फ़नी नामक मंच देने जा रहा है. इस हेतु जो भी इच्छुक हों, वे अशोका पैलेस स्थित ऑफिस में आकर प्रबंध निदेशिका श्रीमति निधि सक्सेना से सम्पर्क कर अपना औपचारिक पंजीकरण करा लें.

संस्था की एमडी निधि सक्सेना ने बताया कि हम चयनित कलाकारों को निर्धारित नियमान्तर्गत योग्य और अनुभवी गेस्ट फैकल्टी द्वारा उन्हें विधिवत् शिक्षा और अनुभव प्रदान करेंगे. मलंग सिम्फ़नी द्वारा विशेष प्रशिक्षण तथा मार्गदर्शन देकर ऐसे कलाकार तैयार करेंगे, जो भविष्य में बड़े बड़े शोज करके अपना प्रोफ़ेशनल करियर बना सकेंगे. कीबोर्ड, गिटार, सेक्सोफोन, फ्लूट, रिदम बेस्ड इन्स्ट्रूमेंट प्लेयर्स के लिए यह सुनहरा अवसर है.

इस मंच पर शहर के युवा बॉलीवुड म्यूजिक कंपोजर एकार्थ पुरोहित का भी सानिध्य मिलेगा, जो हमारे साझेदार बनकर मंच को सुशोभित कर रहे हैं.

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!