उदयपुर। एम स्क्वायर प्रोडक्शन और मलंग बीट्स बैंड के तत्वावधान गोल्डन वोइस 2024 के सेमीफाइनल दो चरणों मे देवाली स्थित होटल द ग्रांड फतह में सम्पन्न हुए।
एम स्क्वायर के सीईओ मुकेश माधवानी ने बताया की उदयपुर के उभरते हुए प्रतिभावान गायक गायिकाओं को एक प्लेटफार्म देने के लिए और मलंग बीट्स बैंड के स्टार सिंगर्स की खोज के लिए गोल्डन वोइस 2024 का आयोजन किया जा रहा है।
सेमीफाइनल के दो चरणों में 28, गायक गायिकाओं ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके सभी का दिल जीत लिया। ये सेमीफाइनल 5-6 नवंबर को किये गये। लाइव बैंड के साथ प्रस्तुति देकर हर कलाकार ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
सेमीफाइनल के दोनों चरणों में से 12 फाइनलिस्ट का चयन किया गया जो 10 नवंबर को होने वाले फाइनल अशोका ग्रीन , शोभापुर में अपनी अपनी परफॉर्मेंस देंगे और उनमें से सर्वश्रेष्ठ 6 सिंगर के मलंग बीट्स के सुपर सिंगर होंगे ।
सेमीफाइनल के निर्णायक की भूमिका में अरूण सालवी , रीना राठोड़, निधि सक्सेना और एकार्थ पुरोहित थे ,जिन्होंने सिंगर्स की गायकी को परखा और उन्हें सुर ताल की जानकारी देकर प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम में एम स्क्वायर प्रोडक्शन के मुकेश माधवानी जी , होटल द ग्रांड फतेह से अनीस अहमद कथावाला ,मेहताब कथावाला
रोटरी क्लब से मधु सरीन जी , पुनीत सक्सेना, तारिका भानुप्रताप , भानुप्रताप सिंह , शाहिद हुसैन साबा, लिबर्टी से गिरीश मनवानी साथ में शिखा बहल , करण भसीन , विप्लव जी , ग़ज़ल गायक भूपेंद्र पंवार और सिंगर राज अग्रवाल थे जिन्होंने सिंगर्स का उत्साहवर्धन किया।
मलंग बीट्स के अमित माथुर और सुनिता सिंघवी ने कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत करवाया।