मलंग बीट्स बैंड – गोल्डन वोइस 2024 के ऑडिशन आज से, संगीत से जुड़ी प्रतिभाएं दिखाएंगी हुनर

उदयपुर।शहर के नये बनने वाले मलंग बीट्स बैंड द्वारा आयोजित गोल्डन वोइस 2024 के ऑडिशन 26 अक्टूबर सुबह 10 बजे से लेकर 4 बजे तक 100 फीट शोभागपुरा रोड, अशोक पैलेस में होंगे। जहां शहर की प्रतिभाएं बैंड में शामिल होने के लिए ऑडिशन देंगी। साथ ही इस दौरान मौके पर ही रजिस्ट्रेशन भी किया जाएगा।

मलंग बीट्स की प्रबंध निदेशक निधि सक्सेना ने बताया कि हम इन ऑडिशन के माध्यम से नए और उभरते गायक कलाकारों को एक ऐसा मंच प्रदान कर रहे हैं जहां वे अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर सकेंगे। यह कार्यक्रम संगीत प्रेमियों और कलाकारों के लिए प्रेरणादायक साबित होगा।

एम स्क्वेयर प्रोडक्शन एंड इवेंट्स के सीईओ मुकेश माधवानी ने बताया कि हमें गर्व है कि हम ऐसे प्रतिभाशाली कलाकारों को प्लेटफॉर्म प्रदान कर रहे हैं, जो आगे जाकर उदयपुर का नाम रोशन करेंगे। यह आयोजन न केवल संगीत से जुड़े कलाकारों को मंच प्रदान करेगा, बल्कि यह हमारी संस्कृति को भी बढ़ावा देगा।

अमित माथुर एवं सुनीता सिंघवी ने बताया की ऑडिशन के आधार पर प्रतिभाओं को बैंड में शामिल किया जाएगा, जहां से वे आगे चलकर विभिन्न आयोजन में प्रस्तुति देकर आर्थिकोपार्जन भी कर सकेंगी। साथ ही विजेताओं को राजस्थानी फिल्म में गाने का भी मौका प्रदान किया जाएगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!