536 किलोग्राम डोडा चूरा, 2.920 किलोग्राम अफीम व एक स्कॉर्पिंयो जब्त
उदयपुर 6 अप्रैल। उदयपुर जिले में थाना सायरा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई कर 536 किलोग्राम डोडा चूरा, 2.920 किलोग्राम अफीम व एक स्कॉर्पिंयो जब्त की है।
एसपी योगेश गोयल द्वारा अवैध मादक पदार्थो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाडा व वृताधिकारी गिर्वा सूर्यवीर सिंह के सुपरविजन एवं थानाधिकारी सायरा प्रवीण जुगतावत मय टीम द्वारा शनिवार को झाला छतरी, रणकपुर घाट पर नाकाबंदी कर चेकिंग की जा रही थी।
इसी दौरान गुजरात पासिंग एक सफेद रंग की स्कोर्पियो कार आती दिखाई दी। जिसे रूकने का ईशारा करने पर चालक गाडी को तेज गति से भगाने लगा। जिस पर टीम ने स्कार्पियो के आगे टायर बर्स्ट स्टीक डाल टायर पंचर किया। उसके बाद भी चालक व उसका साथी कार भगा हाथी पुलिया के पास छोडकर जंगल की तरफ भाग गये।
भागने वाले दोनों व्यक्तियों का टीम ने पीछा किया गया, लेकिन जंगल ईलाका व रात का समय होने से दोनो भागने में कामयाब हो गये। उसके बाद कार की तलाशी ली गई तो गाड़ी के अन्दर 02.920 किलोग्राम अफीम व 27 प्लास्टिक के कट्टो में 536.440 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा मिला। अवैध मादक पदार्थ मय कार जब्त कर अग्रिम कार्रवाई की जारी है।
इस कार्रवाई में थाना सायरा के कांस्टेबल नरपत राम की विशेष भूमिका रही। टीम में थाना सायरा से एसएचओ प्रवीण जुगतावत सहित हेड कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह, सुखाराम, यशवंत सिंह, कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार, रुपाराम, रामदयाल, काना पुरी, भैरा राम, चालक गुमान सिंह एवं थाना गोगुंदा से उप निरीक्षक लाडू, कांस्टेबल शिवराज, योगेंद्र कुमार, भूपेंद्र सिंह एवं एसएचओ सादड़ी जिला पाली मय टीम के शामिल थे।