उदयपुर। भीलवाड़ा जिले में विजयनगर के भू—कारोबारी के अपहरण तथा 5 करोड़ रुपए की फिरौती मांगे जाने वाले बहुचर्चित मामले के मुख्य आरोपी ईनामी बदमाश और उसे हथियार सप्लाई करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अपहरण कांड के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी पर जिला पुलिस की ओर से दस हजार रुपए का ईनाम घोषित था।
मिली जानकारी के अनुसार विजयनगर के भू कारोबारी विनोद नागौरी के अपहरण तथा 5 करोड़ रुपए की फिरौती मामले में पुलिस ने मंगलवार को मुख्य आरोपी केकड़ी जिले के पिपरौली निवासी धन सिंह उर्फ धनसा उर्फ धनु प्रताप सिंह उर्फ छोटे ठाकुर (44) पुत्र गजराज सिंह और उसके लिए हथियार सप्लाई करने वाले चित्तौड़गढ़ जिले के चंदेरिया निवासी कपिल शर्मा (28)पुत्र मदन लाल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी धन सिंह पर 10 हजार का इनाम घोषित है।
पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि 27 जुलाई को विजयनगर के भू कारोबारी विनोद नागौरी का ईनामी बदमाश धन सिंह, धीरेंद्र और उसके साथी उस समय अपहरण कर लिया, जब वह अपने निर्माणाधीन होटल में काम देखने पहुंचे थे। बदमाश यहां एक स्कॉर्पियो कार से आए तथा पिस्टल की नोक पर विनोद नागौरी को बंधक बनाया। उसकी आंखों पर पट्टी बांधकर उसे कार में डाला और ले गए। बदमाशों ने कारोबारी के गले से सोने की चेन छीन ली। बाद में उसके परिजनों को फोन कर रिहाई में पांच करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी।
उदयपुर के पुलिस महानिरीक्षक अजयपाल लांबा के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक श्यामसिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल सिंह और उप अधीक्षक लोकेश मीणा के सुपरविजन में थानाधिकारी सुगन सिंह बिचारणिया के नेतृत्व में बदमाशों की गिरफ्तारी एवं अपहृत की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए पुलिस की टीम गठित की गई थी। जिसने मुख्य आरोपी के साथ उसके लिए हथियार सप्लाई करने वाले को भी गिरफ्तार कर लिया।
2 करोड रुपए वसूलने का था प्लान
पुलिस ने बताया कि कर्जा दूर करने के लिए मुख्य आरोपी धन सिंह, उसके सहयोगी लोरड़ी निवासी धीरेंद्र प्रताप सिंह, जामोला निवासी प्रदीप सिंह व राहुल, बेगलियावास निवासी लेखराजऔर सिंगावल निवासी सतपाल सिंह ने मिलकर भू कारोबारी को अगवा करने की योजना बनई थी। उनको आशा थी कि फिरौती के रूप में उन्हें 2 करोड रुपए मिलने की आशा थी।
कपिल से खरीदी चार पिस्टल
पुलिस ने बताय कि आरोपी कपिल और राहुल सिंह फाइनेंस की रिकवरी का काम करते थे। इसी दौरान राहुल ने फरारी काट रहे धन सिंह से कपिल की दोस्ती करवाई। धन सिंह ने कपिल के जरिए चार पिस्टल खरीदी थी।