माहेश्वरी समाज का निःशुल्क नेत्र जांच शिविर 22 को

उदयपुर, 17 दिसम्बर। उदयपुर नगर माहेश्वरी युवा संगठन के प्रयास से ASG नेत्र अस्पताल के सहयोग से निःशुल्क नेत्र जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन होने जा रहा है। यह शिविर माहेश्वरी समाज के सदस्यों के स्वास्थ्य और दृष्टि के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से किया जा रहा है।

शिविर का आयोजन 22 दिसंबर 2024, रविवार को दोपहर 1:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक ASG नेत्र अस्पताल, मधुबन, उदयपुर में होगा। इस दौरान विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा सम्पूर्ण नेत्र जांच, परामर्श और आवश्यक होने पर आगामी उपचार का मार्गदर्शन भी दिया जाएगा।

इस निःशुल्क सेवा का लाभ पहले पंजीकरण कराने वाले 200 सदस्यों को मिलेगा।

अध्यक्ष मयंक मूंदड़ा ने बताया कि पंजीकरण करना अनिवार्य रखा गया है ताकि समय-सारणी के अनुसार बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके। मंगलवार शाम तक 90 पंजीकरण हो चुके हैं।

उदयपुर नगर माहेश्वरी युवा संगठन ने इस पहल को समाज के स्वास्थ्य और कल्याण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया है। उन्होंने समाज के सभी सदस्यों से अपील की है कि इस अवसर का लाभ उठाएं और इसे अधिक से अधिक परिवार व मित्रों के साथ साझा करें।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!